नई दिल्ली: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज से अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया को वैसे भी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. जैसा 2023 विश्व कप फाइनल में हुआ जब पूरे टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम आखिर में दबाव में आ गई.
भारत का स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती
बांग्लादेश का स्क्वॉड- नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदॉय, मुशफिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जैकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन शाकिब, नाहिद राणा