IIT-ISM धनबाद का जलवा, क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में भारत में नंबर 1 पर

Last Updated:
आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में खनन और खनिज इंजीनियरिंग में विश्व में 20वां और भारत में पहला स्थान प्राप्त किया है.

आईएसएम धनबाद क्यूएस रैंकिंग में भारत में पहले स्थान पर.
हाइलाइट्स
- आईआईटी-आईएसएम धनबाद भारत में नंबर 1 और विश्व में 20वें स्थान पर.
- खनन और खनिज इंजीनियरिंग में आईआईटी-आईएसएम धनबाद शीर्ष पर.
- क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2025 में 9 भारतीय संस्थान शीर्ष 50 में.
धनबाद. प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ने खनन और खनिज इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता को फिर से साबित किया है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार, इस संस्थान ने विश्व स्तर पर 20वां स्थान प्राप्त किया है. भारत में यह खनन शिक्षा के क्षेत्र में पहला स्थान हासिल करने वाला संस्थान बन गया है.
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के 15वें संस्करण में, भारत के कुल 12 संस्थानों ने विषयवार रैंकिंग और व्यापक संकाय क्षेत्रों में शीर्ष 50 में जगह बनाई है. आईआईटी-आईएसएम धनबाद को खनिज और खनन इंजीनियरिंग के लिए भारत में पहला और विश्व में 20वां स्थान मिला है. यह संस्थान पहले से ही खनन और खनिज इंजीनियरिंग के लिए जाना जाता है और इस रैंकिंग ने इसकी प्रतिष्ठा को और मजबूत किया है.
इस साल क्यूएस रैंकिंग में 9 भारतीय संस्थानों ने शीर्ष 50 में स्थान प्राप्त किया है. हालांकि, कई प्रमुख आईआईटी और आईआईएम की रैंकिंग में गिरावट देखी गई है. आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी मुंबई भी खनिज और खनन इंजीनियरिंग के लिए शीर्ष 50 में शामिल हैं, लेकिन उनकी रैंकिंग क्रमशः 28वें और 45वें स्थान पर रही.
आईआईटी दिल्ली और मुंबई, जो पहले इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी श्रेणी में 45वें स्थान पर थे, ने इस साल सुधार करते हुए क्रमशः 26वें और 28वें स्थान पर जगह बनाई है. वहीं, आईआईटी मद्रास (पेट्रोलियम इंजीनियरिंग) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) (विकास अध्ययन) ने भी शीर्ष 50 में अपनी उपस्थिति बनाए रखी, लेकिन उनकी रैंकिंग में कुछ गिरावट देखी गई. क्यूएस विषय-विशेष रैंकिंग 2025 में भारत को कुल प्रविष्टियों की संख्या के आधार पर 12वां स्थान मिला है. वहीं, नई प्रविष्टियों की संख्या के मामले में भारत चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और कोरिया के बाद 5वें स्थान पर है.
आईआईटी-आईएसएम धनबाद का यह उच्च स्थान न केवल संस्थान की गुणवत्ता को दर्शाता है, बल्कि भारत में खनन शिक्षा और अनुसंधान की उच्च स्तरीय प्रतिष्ठा को भी प्रमाणित करता है. यह उपलब्धि उन छात्रों के लिए भी प्रेरणा है जो इस क्षेत्र में करियर बनाने की योजना बना रहे हैं. इस शानदार प्रदर्शन के साथ, आईआईटी-आईएसएम धनबाद ने वैश्विक मंच पर भारत का नाम रोशन किया है और भविष्य में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हुआ है.
Dhanbad,Jharkhand
March 14, 2025, 11:52 IST
