IIM अहमदाबाद में चमके दिल्ली के 3 सितारे, गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास!

Last Updated:
Success Story, IIM Ahmadabad: दिल्ली के अभि बंसल, ईशान जैन और आंचल चड्ढा ने IIM अहमदाबाद में टॉप-5 में जगह बनाकर गोल्ड मेडल जीते. तीनों को 60वें दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया.

Success Story, IIM Ahmadabad news, Delhi news: दिल्ली के तीन युवाओं ने आईआईएम अहमदाबाद में बिखेरा जलवा.
हाइलाइट्स
- दिल्ली के अभि, ईशान, आंचल ने IIM में गोल्ड मेडल जीते.
- तीनों को 60वें दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया.
- इनकी सफलता ने दिल्ली और SSCBS का नाम रोशन किया.
Success Story, IIM Ahmadabad: आईआईएम अहमदाबाद में दिल्ली के तीन सितारों ने कमाल कर दिया. दिल्ली के तीन होनहार छात्रों अभि बंसल, ईशान जैन और आंचल चड्ढा ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद में अपनी मेहनत और लगन से न केवल टॉप-5 में जगह बनाई, बल्कि गोल्ड मेडल भी हासिल किए हैं, जिसके बाद उनकी इस उपलब्धि की चर्चा अहमदाबाद, दिल्ली से लेकर पूरे देश में हो रही है. आइए आपको इन तीनों होनहारों के बारे में बताते हैं…
सबसे पहले बात अभि बंसल की. अभि बंसल वर्तमान में मैकिन्से एंड कंपनी में बतौर बिजनेस एनालिस्ट कार्यरत हैं. उन्होंने IIM अहमदाबाद से अपनी MBA की पढ़ाई पूरी की. दिल्ली के शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (SSCBS) से ग्रेजुएशन करने वाले अभि ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के. पुरम से पूरी की. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, अभि ने IIM अहमदाबाद के PGP 2025 बैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल हासिल किया. मैकिन्से में शामिल होने से पहले, उन्होंने यूनिलीवर में समर इंटर्नशिप की. वहां भी उनकी काफी सराहना हुई.
दिल्ली से पढ़ें हैं ईशान जैन
ईशान जैन अभी बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) में कंसल्टेंट के रूप में काम कर रहे हैं.ईशान ने भी IIM अहमदाबाद के PGP 2025 बैच में गोल्ड मेडल जीता है. ईशान ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (SSCBS) से ग्रेजुएशन किया. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक IIM अहमदाबाद में पढ़ाई के दौरान उन्होंने डाटा एनालिटिक्स और कंसल्टिंग में गहरी रुचि दिखाई. BCG में शामिल होने से पहले ईशान ने मॉर्गन स्टेनली में समर इंटर्नशिप की, जहां उन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के बारे में सीखा.
आंचल चड्ढा ने भी दिखाया दम
दिल्ली के शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (SSCBS)से ग्रेजुएट आंचल चड्ढा वर्तमान में मॉर्गन स्टेनली में इन्वेस्टमेंट बैंकिंग डिवीजन में कार्यरत हैं. आचल ने भी IIM अहमदाबाद में गोल्ड मेडल जीता. दिल्ली की रहने वाली आंचल ने SSCBS से ग्रेजुएशन के बाद CFA लेवल-2 भी पास किया. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, IIM अहमदाबाद से MBA करने से पहले उन्होंने KPMG में डील एडवाइजरी के क्षेत्र में काम किया. आंचल ने यूनिलीवर चेंजमेकर्स 2023 में भी हिस्सा लिया था.
तीनों का आईआईएम ने किया सम्मान
अभि, ईशान और आंचल को IIM अहमदाबाद के 60वें दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया. संस्थान ने सोशल मीडिया पर इन तीनों को बधाई देते हुए लिखा, “अभि बंसल, ईशान जैन और आंचल चड्ढा को PGP क्लास ऑफ 2025 में शानदार अकादमिक प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल मिलने पर हार्दिक बधाई!” इन तीनों ने न सिर्फ दिल्ली का नाम रोशन किया, बल्कि SSCBS और IIM अहमदाबाद जैसे संस्थानों की गरिमा को भी बढ़ाया. इन युवाओं की कहानी हर उस छात्र के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को सच करना चाहते हैं. मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन के साथ ये तीनों साबित करते हैं कि असंभव कुछ भी नहीं.
