ICC ट्रॉफी के फाइनल में भारत का होना क्यों जरूरी… 45 करोड़ का होगा नुकसान

Last Updated:
भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है. डब्ल्यूटीसी का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. भारत के फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को 45 करोड़ का नुकसान हुआ है. डब…और पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम के फैन फॉलोइंग दुनियाभर में हैं.
हाइलाइट्स
- भारतीय टीम पहली बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही
- इससे पहले टीम इंडिया लगातार दो बार डब्लयूटीसी के फाइनल में पहुंची थी
- इस बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें होंगी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं पहुंचने का खामियाजा लॉर्ड्स को उठाना पड़ेगा. इस बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टकराएंगी. भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई न कर पाने से लॉर्ड्स को जून में इस 5 दिवसीय मैच की मेजबानी करते समय लगभग चार मिलियन पाउंड (लगभग 45 करोड़ रुपये) का नुकसान होने की आशंका है. पिछले दो सीजन में उपविजेता रहने के बाद भारत फाइनल में जगह बनाने से चूक गया. खिताबी मुकाबले में अब ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा.
‘द टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भारत के क्वालीफाई करने में विफल रहने के कारण आगामी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए लॉर्ड्स को लगभग चार मिलियन पाउंड कम राजस्व प्राप्त होगा…भारत की अनुपस्थिति ने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) द्वारा अपेक्षित वित्तीय लाभ को काफी हद तक कम कर दिया है, जो वैश्विक खेल में भारतीय क्रिकेट के वित्तीय प्रभाव को दर्शाता है.’
5 मैच 406 रन… शुभमन गिल को आईपीएल से पहले आईसीसी ने दिया बड़ा अवॉर्ड, स्मिथ-फिलिप्स मुंह ताकते रह गए
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पिछले साल के अधिकांश समय तालिका में शीर्ष दो में रहने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज 0-3 से हारने के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई थी. इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. टीम इन दोनों हार के कारण फाइनल से जगह बनाने से चूक गई. एमसीसी ने फाइनल में भारत के पहुंचने के अनुमान के साथ मूल रूप से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टिकट की अधिक कीमत निर्धारित की थीं। जब यह स्पष्ट हो गया कि भारत फाइनल में नहीं पहुंचेगा, तो एमसीसी ने अपनी रणनीति में संशोधन किया और टिकट की कीमत कम कर दीं.
रिपोर्ट में कहा गया, ‘विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कीमतों में लचीलापन लाने का निर्णय इस वर्ष लिया गया था. अब टिकटें 40 से 90 पाउंड के बीच बेची जा रही हैं. यह मूल कीमत से लगभग 50 पाउंड सस्ती हैं। इससे राजस्व में कमी आई है.’ पिछले वर्ष श्रीलंका और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के दौरान मैच के चौथे दिन सिर्फ नौ हजार दर्शकों के आने के कारण एमसीसी को आलोचना का सामना करना पड़ा था. एमसीसी को इसके बाद अपनी मूल्य निर्धारण रणनीति पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
New Delhi,Delhi
March 12, 2025, 18:58 IST
