Info Tech

HMD ने बार्बी फैंस के लिए भारत में लॉन्च किया फ्लिप फोन, कीमत Rs 7,999; जानें स्पेसिफिकेशन्स

HMD ने भारतीय बाजार में एक बिलकुल नए फ्लिप फोन की घोषणा की है। यह फीचर फोन Barbie Phone नाम से आता है। HMD Barbie Phone को पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है और अब, इसने भारत में कदम रखा है। नया फीचर फोन बार्बी की आइकॉनिक पिंक कलर स्कीम में आता है। इसमें बार्बी इंस्पायर्ड थीम मिलती है। फोन में 2.8-इंच साइज का डिस्प्ले मिलता है। फोन में 64MB रैम और 128MB स्टोरेज मिलती है। डुअल सिम का ऑप्‍शन मिल जाता है और नेटवर्क सपोर्ट GSM, WCDMA, LTE Cat1 का है। फोन वीजीए कैमरा दिया गया है। 
 

HMD Barbie Phone price in India, availability

HMD Barbie Phone की भारत में कीमत 7,999 रुपये है। क्योंकि यह बार्बी फ्रेंचाइजी के साथ एक साझेदारी के तहत बनाया गया है, इसलिए इसमें पीछे की तरफ एक बड़ी बार्बी ब्रांडिंग है। ग्राहक इसे HMD की इंडिया वेबसाइट से खरीद सकते हैं। फोन केवल पिंक (Power Pink नाम से) कलर में आता है।
 

HMD Barbie Phone Specifications 

HMD Barbie Phone में दो स्‍क्रीन हैं। अंदर मौजूद डिस्‍प्‍ले 2.8 इंच का QVGA पैनल है, जबकि बाहर 1.77 इंच का डिस्‍प्‍ले लगा है। फोन में यूनिसॉक T107 प्रोसेसर लगाया गया है। 64एमबी रैम और स्‍टोरेज 128 एमबी मिलता है। 32 जीबी तक एसडी कार्ड इसमें लगा सकते हैं। डुअल सिम का ऑप्‍शन मिल जाता है और नेटवर्क सपोर्ट GSM, WCDMA, LTE Cat1 का है। फोन वीजीए कैमरा दिया गया है। 

3.5mm का हेडफोन जैक इसमें लगा सकते हैं और MP3 प्‍लेयर व FM रेडियो भी मिल जाता है। ब्‍लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी फोन में है। USB टाइप C सपोर्ट है। 1450 एमएएच की बैटरी लगी है, जिसे खुद बदल सकते हैं। दावा है कि बैटरी 9 घंटों का टॉकटाइम दे सकती है। डिवाइस का वजन 123.5 ग्राम है। फोन के साथ कंपनी दो कवर भी ऑफर कर रही है। इनमें पॉपुलर बार्बी डिजाइन उकेरे गए हैं।  

बार्बी की कई और यादें यह फोन अपने यूजर्स को देगा। जैसे- चुनिंदा वर्ड टाइप करने पर बार्बी के वॉलपेपर मिल जाएंगे। कई और चीजें भी फोन में मिलेंगी। जो यूजर बार्बी डॉल को पसंद करते आए हैं, निश्चित रूप से एक डिवाइस के रूप में उन्‍हें एचएमडी का नया फ्लिप पसंद आ सकता है। 

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers