Info Tech

HMD के ईयरबड्स भी होंगे लॉन्च, लिस्टिंग में डिजाइन का खुलासा!

HMD अपने ब्रांड के तले कई स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है जिसकी शुरुआत कंपनी ने HMD Pulse के साथ की थी। अब कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रही है और जल्द ही इसके पहले ईयरबड्स भी मार्केट में देखने को मिलेंगे। HMD ईयरबड्स को लेकर एक लीक सामने आया है जिसमें इसका डिजाइन भी पता चलता है। यह Nokia Lumia से प्रेरित बताया जा रहा है। आइए जानते हैं डिटेल्स। 

HMD के ईयरबड्स भी जल्द ही मार्केट में देखने को मिल सकते हैं। अपकमिंग ईयरबड्स को FCC लिस्टिंग में देखा गया है। यहां पर इन्हें Ampd Buds के नाम से मेंशन किया गया है। लिस्टिंग में इनका केस डिजाइन और बड्स डिजाइन दिखाई देता है। साथ ही कलर वेरिएंट्स भी पता चल रहे हैं। 

HMD Ampd Buds में फ्लैट स्टेम डिजाइन दिया गया है। ये देखने में एक स्टैंडर्ड लुक कैरी करते हैं। लेकिन केस का डिजाइन ध्यान खींचता है। HMD Skyline स्मार्टफोन की तर्ज पर इस केस को डिजाइन किया गया है जो वास्तव में Nokia Lumia फोन्स की याद दिलाता है। कलर ऑप्शंस की बात करें तो बड्स को ब्लैक, ब्लू, और पिंक शेड्स में लॉन्च किया जा सकता है।  

इनका सबसे खास फीचर चार्जिंग केस के अंदर आने वाला बिल्ट-इन मेग्नेट हो सकता है। इस मेग्नेट की मदद से केस को HMD Skyline जैसे स्मार्टफोन से भी अटैच किया जा सकेगा। साथ किसी अन्य वायरलेस चार्जिंग फोन के साथ भी इन्हें कनेक्ट किया जा सकेगा। रिवर्स वायरलेस चार्जिंग में भी यह फीचर काम आ सकता है। यानी कि फोन से भी ईयरबड्स को चार्ज किया जा सकेगा। 

अगर ऐसा होता है कि HMD के ये ईयरफोन्स ऑन-द-गो चार्जिंग में काफी उपयोगी होंगे। यानी ईयरबड्स के लिए यूजर को अलग से चार्जर या चार्जिंग केबल कैरी करने की जरूरत नहीं होगी। इस लिहाज से ईयरबड्स आउटडोर इस्तेमाल के लिए काफी संगत हो सकते हैं। 

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers