Info Tech

Hisense का 163-इंच साइज वाला स्मार्ट TV लॉन्च, जानें कीमत

Hisense ने अपने 163-इंच UX MicroLED TV के लिए चीन में प्री-ऑर्डर ओपन कर दिए हैं। कंपनी ने इस मॉडल को CES 2025 में शोकेस किया था। Hisense का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला MicroLED TV है, जिसकी बॉर्डरलेस डिजाइन सिर्फ 24mm मोटी है। Hisense UX MicroLED TV में ड्यूल-कोर आर्किटेक्चर दिया गया है, जो लाइट और कलर कंट्रोल को बेहतर बनाता है। ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए इसमें Devialet का 6.2.2-चैनल साउंड सिस्टम दिया गया है, जो Dolby Atmos और DTS: Virtual X को सपोर्ट करता है।

Hisense ने अपने 163-इंच UX MicroLED TV को 799,999 युआन (लगभग 95 लाख रुपये) की कीमत पर उपलब्ध कराया (via ITHome) गया है। फिलहाल, इसे अन्य मार्केट्स में लॉन्च किए जाने की कोई जानकारी नहीं है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो UX MicroLED TV में 24.88 मिलियन MicroLED क्रिस्टल कोर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह 10,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस तक पहुंच सकता है। कंपनी का कहना है कि यह स्क्रीन OLED पैनल्स से ज्यादा ब्राइटनेस देने के साथ-साथ बर्न-इन इशू से भी बचती है। 

इसमें 3,840Hz रिफ्रेश रेट, 98% DCI-P3 कलर कवरेज और Dolby Vision IQ, HDR10+ जैसे HDR फॉर्मेट्स का सपोर्ट मिलता है। गेमिंग के लिए इसमें HDMI 2.1 पोर्ट्स (4K@120Hz), VRR और AMD FreeSync Premium Pro मौजूद हैं।

Hisense UX MicroLED TV में ड्यूल-कोर आर्किटेक्चर दिया गया है, जो लाइट और कलर कंट्रोल को बेहतर बनाता है। ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए इसमें Devialet का 6.2.2-चैनल साउंड सिस्टम दिया गया है, जो Dolby Atmos और DTS: Virtual X को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, यह TV स्प्लिट-स्क्रीन व्यूइंग और एडवांस्ड ऑडियो फीचर्स के साथ आता है। 

इसके अलावा, Hisense अपने 2025 U7 Series MiniLED TVs को 15 अप्रैल से अमेरिका और 15 मई से यूरोप में लॉन्च करने जा रही है। ये टीवी खासतौर पर गेमर्स और स्पोर्ट्स फैंस के लिए डिजाइन किए गए हैं और 55-इंच से 116-इंच तक के साइज में उपलब्ध होंगे।

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers