Trending

Grok 3 लॉन्च के बाद एलन मस्क ने भारत में बढ़ा दीं एक्स प्रीमियम+ की कीमतें

Last Updated:

एलन मस्‍क के xAI ने Grok 3 लॉन्‍च कर द‍िया है और इससे पहल क‍ि आप इस लेटेस्‍ट AI चैटबॉट की बढ़ी हुई ताकत को लेकर इतराएं, उससे पहले ही मस्‍क ने X Premium+ सब्‍सक्र‍िप्‍शन की कीमत बढ़ा दी है. जान‍िये मस्‍क ने ऐसा क्…और पढ़ें

Grok 3 लॉन्च के बाद एलन मस्क ने भारत में बढ़ा दीं एक्स प्रीमियम+ की कीमतें

grok 3 को स‍िर्फ प्रीम‍ियम प्‍लस सब्‍सक्राइबर्स के ल‍िए उपलब्‍ध कराया गया है.

हाइलाइट्स

  • एलन मस्क ने Grok 3 लॉन्च किया.
  • X Premium+ की कीमतें बढ़ाई गईं.
  • Grok 3 अब 10 गुना ज्यादा पावरफुल है.

नई द‍िल्‍ली. एलन मस्‍क के xAI ने आध‍िकार‍िक तौर पर अपने लेटेस्‍ट AI चैटबॉट Grok 3 को लॉन्‍च कर द‍िया है. कंपनी का दावा है क‍ि ये नया एआई चैटबॉट Grok 3, पहले वाले चैटबॉट के मुकाबले 10 गुना ज्‍यादा क्षमताएं रखता है और ये बेहद तेज है. हालांक‍ि इस अनाउंसमेंट के ठीक बाद, X ने भारत में अपने प्रीम‍ियम प्‍लस सब्‍सक्र‍िप्‍शन की कीमत (Premium+ subscription prices) बढ़ा दी है. अगर आप प्रीम‍ियम प्‍लस के सब्‍सक्राइबर हैं तो अब आपको Grok 3 तक पहुंच के ल‍िए ज्‍यादा फीस देनी होगी.

बता दें क‍ि Grok 3 के बारे में कंपनी का दावा है क‍ि ये xAI का अब तक सबसे पावरफुल AI है. Grok 3 को दो वेर‍िएंट में लॉन्‍च क‍िया गया है- एक Grok 3 बीटा और दूसरा Grok 3 म‍िनी. xAI इंजीन‍ियर्स का दावा है क‍ि इसे 200,000 GPUs पर ट्रेन्‍ड क‍िया गया है, जो इसे Grok 2 के मुकाबले 10 गुना ज्‍यादा पावरफुल बनाता है. इस नए AI चैटबॉट को लॉन्‍च करने के दौरान एलन मस्‍क ने बहुत ही कॉन्‍फ‍िडेंस के साथ कहा क‍ि मुझे 1000 प्रत‍िशत व‍िश्‍वास है क‍ि Grok 3 को इसके यूजर्स जरूर पसंद करेंगे.

यह भी पढ़ें : ‘एलन मस्क के 13वें बच्चे की मां हूं’, कौन हैं ये मह‍िला, जो ये कर रही दावा

प्रीम‍ियम प्‍लस की कीमत क‍ितनी बढ़ी
फ‍िलहाल Grok 3 को एक्‍स के स‍िर्फ Premium+ सब्‍सक्र‍िइबर्स को उपलब्‍ध कराया गया है. इसके साथ ही X प्रीम‍ियम प्‍लस सब्‍सक्र‍िप्‍शन की कीमत भी बढ़ा दी गई है. हालांक‍ि ये फैसला स‍िर्फ भारत के ल‍िए नहीं है. बल्‍क‍ि कंपनी ने ग्‍लोबल स्‍तर पर Grok 3 की कीमतों में इजाफा क‍िया है.  पहले इसकी कीमत 1,750 रुपये थी, जो बढ़ने के बाद 2,861.67 रुपये हो गई है.  अगर सालाना सब्‍सक्र‍िप्‍शन ले रहे हैं तो कीमत 18,300 रुपये बढ़कर 34,340 हो गई है.

X Premium+ में क्‍या सुव‍िधाएं म‍िल रहीं 
– ऐड फ्री एक्‍सपीर‍िएंस म‍िलता है. यानी आपको ‘For You’ और ‘Following’ सेक्‍शन में ऐड नहीं म‍िलेंगे.
– अपने पोस्‍ट को एड‍िट कर सकते हैं. tweets को अनडू (undo) कर सकते हैं और इसके साथ ही लंबे वीड‍ियोज पोस्‍ट कर सकते हैं.
– कंटेंट क्रि‍एटर्स को र‍िप्‍लाई बूस्‍ट (Reply boost) जैसी सुव‍िधा म‍िलती है. इसके साथ मोनेटाइजेशन टूल का फायदा भी म‍िलता है.
– सेक्‍योर‍िटी फीचर जैसे क‍ि SMS आधार‍ित टू-फैक्‍टर ऑथेंट‍िकेशन, एंक्रीप्‍टेड DMs और वेर‍िफाइड चेकमार्क आद‍ि म‍िलता है.
– आप ट्वीक्‍स को नेव‍िगेट कर सकते हैं, थीम्‍स बदल सकते हैं आद‍ि.
– xAI ऐप पर नया सुपर Grok सब्‍सक्र‍िप्‍शन म‍िल सकता है.
– Grok 3 अलावा xAI ने एक ‘Super Grok’ भी शुरू क‍िया है जो Grok app और grok.com दोनों पर उपलब्‍ध है.

hometech

Grok 3 लॉन्च के बाद एलन मस्क ने भारत में बढ़ा दीं एक्स प्रीमियम+ की कीमतें

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन