Info Tech

Google Pixel 9a में नहीं मिलेंगे Pixel 9 वाले ये AI फीचर्स, जानें सबकुछ

Google ने इस हफ्ते की शुरुआत में Google Pixel 9a स्मार्टफोन को पेश किया था। कंपनी ने इसमें Google Pixel 9 से कई AI फीचर प्रदान किए हैं क्योंकि यह फोन पर Gemini Nano मॉडल प्रदान करता है। हालांकि, इसमें Gemini Nano है, लेकिन Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL और 9 Pro Fold में दिए गए Gemini Nano XS के मुकाबले में इसका वर्जन Gemini Nano 1.0 XXS है। आइए Google Pixel 9a के AI फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नहीं मिलेंगे ये फीचर्स

Google ने अब कंफर्म किया है कि फोन में Pixel स्क्रीनशॉट फीचर नहीं है जिसे Pixel 9 के साथ पेश किया गया था। यह आसान रिट्राइवल के लिए लिंक और समरी समेत कंटेंट का एनालाइज करके स्क्रीनशॉट को मैनेज करता है। Google का कहना है कि Pixel 9a में 8GB RAM है, क्योंकि परफॉर्मेंस में रुकावट किए बिना Gemini Nano को रिजर्व्ड मेमोरी प्रदान करने के लिए कम से कम 12GB RAM की जरूरत होती है। कॉल नोट्स फीचर कन्वर्सेशन को ट्रैक करने के लिए ऑन डिवाइस प्रोसेसिंग के साथ कॉल समरी और ट्रांसक्रिप्ट प्रदान करता है, यह फीचर भी Pixel 9a पर उपलब्ध नहीं होगा, क्योंकि Gemini Nano XXS सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही चलता है और Nano XS की तरह लगातार नहीं चलता।

सैटेलाइट एसओएस

Google ने Pixel 9 में इमरजेंसी के लिए सैटेलाइट SOS पेश किया है जो पहले दो सालों के लिए चुनिंदा देशों में सेलुलर सर्विस के बिना सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी कॉल की सुविधा प्रदान करता है। इसे शुरुआत में यूएस में लॉन्च किया गया था और मार्च 2025 के Pixel फीचर ड्रॉप के साथ Google ने बीते महीने सैटेलाइट SOS को हवाई, अलास्का, यूरोप और कनाडा तक विस्तार किया। यह फीचर सैमसंग के Exynos 5400 मॉडेम पर बेस्ड है, जिसमें 5G नॉन टेरेस्ट्रियल नेटवर्किंग (NTN) के लिए सपोर्ट है, जिससे डिवाइस लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट से कनेक्ट हो सकते हैं। Pixel 9a अभी भी Pixel 8 सीरीज के Exynos 5300 मॉडेम का इस्तेमाल करता है, इसलिए इसमें यह फीचर नहीं है।

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers