Info Tech

Google Pixel 9 Pro Review: जबदस्त AI फीचर्स और DSLR जैसा कैमरा, जानिए कैसा है गूगल का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन?

Google Pixel 9 Pro Review in Hindi: साल 2024 में गूगल ने Google Pixel 9 सीरीज के चार मॉडल्स पेश किए थे. इस स्मार्टफोन सीरीज की खास बात ये है कि एआई और कैमरा फीचर्स काफी बेहतर दिए गए हैं. हमारे पास ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन करीब 1 महीने पहले रिव्यू के लिए आया था. इस स्मार्टफोन का हमने भरपूर इस्तेमाल किया और हमें क्या अच्छा, क्या सही नहीं लगा, आज हम सब कुछ आपको डिटेल में बताएंगे.

हमें क्या अच्छा लगा

  • बढ़िया कैमरा क्वालिटी
  • जबरदस्त एआई और अन्य फीचर्स
  • दमदार सॉफ्टवेयर
  • यूज करने में काफी बेहतर 

हमें क्या अच्छा नहीं लगा

  • औसत बैटरी लाइफ
  • फोन को बिना कवर के होल्ड करना मुश्किल
  • कीमत बहुत ज्यादा
  • चार्जिंग एडाप्टर की कमी

Google Pixel 9 Pro Review: हमारा निष्कर्ष

यदि आप फ्लैगशिप फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो गूगल पिक्सल 9 प्रो आपको लिए बेहतर साबित हो सकता है. इसके एआई फीचर्स और कैमरा क्वालिटी बेहद शानदार हैं. हालांकि, अगर आपका बजट कम है तो आप अन्य फ्लैगशिप फोन के बारे में सोच सकते हैं. हमारी सलाह ये है कि फोन खरीदने से पहले एक बार बजट और जरूरत को जरूर ध्यान में रखें. 

Google Pixel 9 Pro: डिजाइन कैसा है?

सबसे पहले बात डिजाइन की. फोन की डायमेंशन 152.8 x 72 x 8.5 mm है और इसका वजन लगभग 200 ग्राम है. डिजाइन की बात करें तो यह एल्युमिनियम फ्रेम के साथ आता है. यह एल्युमिनियम 100 प्रतिशत रिसाइक्ल्ड कंटेट से बना हुआ है. फ्रंट के साथ-साथ इसका बैक भी ग्लास फिनिशिंग के साथ आता है. फ्रंट और रियर ग्लास गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आते है. हाथों के निशान छपने से बचाने के लिए इस पर फिंगरप्रिंट-रजिस्टेंस कोटिंग की गई है. एक ई-सिम और एक नैनो सिम समेत यह डुअल सिम को सपोर्ट करता है. वाटर और डस्ट रजिस्टेंस के लिए इसे IP68 रेटिंग मिली हुई है. डिजाइन के मामले में ये फोन काफी प्रीमियम है. इसका लुक हमें बेहद खास लगा.

Google Pixel 9 Pro Review: जबदस्त AI फीचर्स और DSLR जैसा कैमरा, जानिए कैसा है गूगल का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन?

Google Pixel 9 Pro: कैमरा कैसा है?

कैमरा आजकल फोन की बड़ी पहचान बन गई है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है. प्राइमरी सेंसर 50 MP का है. इसके अलावा एक 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो और 48MP का ही अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. कैमरा फीचर्स की बात करें तो मल्टी-जोन लेजर AF, LED फ्लैश, पिक्सल शिफ्ट, अल्ट्रा-HDR, बेस्ट टेक और जूम इनहैंस आदि से लैस है. बात जब वीडियो की आती है तो यह 30fps पर 8K वीडियो शूट कर सकता है.

वीडियो कॉल्स और सेल्फी के लिए में 42MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस लगा हुआ है. यह HDR और पेनोरमा मोड को सपोर्ट करता है. फ्रंट कैमरा से 30/60fps पर 4K वीडियो शूट किया जा सकता है. एडिटिंग के लिए यह फोन मैजिक एडिटर, मैजिक इरेज, बेस्ट टेक और फोटो अनब्लर आदि के साथ आता है.

किसी भी फ्लैगशिप फोन में कैमरा काफी अहम होता है. गूगल के इस फोन की खास बात ये है कि इस फोन का कैमरा बेहद शानदार है. हालांकि, 5X पर जूम करने पर फोटो थोड़ी ब्लर नजर आती है.  

Google Pixel 9 Pro Review: जबदस्त AI फीचर्स और DSLR जैसा कैमरा, जानिए कैसा है गूगल का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन?

Google Pixel 9 Pro Review: जबदस्त AI फीचर्स और DSLR जैसा कैमरा, जानिए कैसा है गूगल का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन?


Google Pixel 9 Pro Review: जबदस्त AI फीचर्स और DSLR जैसा कैमरा, जानिए कैसा है गूगल का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन?


Google Pixel 9 Pro Review: जबदस्त AI फीचर्स और DSLR जैसा कैमरा, जानिए कैसा है गूगल का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन?


Google Pixel 9 Pro Review: जबदस्त AI फीचर्स और DSLR जैसा कैमरा, जानिए कैसा है गूगल का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन?


Google Pixel 9 Pro Review: जबदस्त AI फीचर्स और DSLR जैसा कैमरा, जानिए कैसा है गूगल का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन?

Google Pixel 9 Pro: प्रोसेसर कैसा है?

गूगल ने अपने इस फ्लैगशिप डिवाइस को गूगल टेन्सर G4 (4 nm) चिपसेट से लैस किया है. यह एंड्रॉयड 15 पर अपग्रेडेबल है और कंपनी इसे 7 मेजर एंड्रॉयड अपडेट देगी. भारी ग्राफिक्स को हैंडल करने के लिए इसमें Mali-G715 MC7 GPU है, जो ऑक्टा-कोर CPU के साथ पेयर किया गया है.

Google Pixel 9 Pro: बैटरी कैसी है?

गूगल पिक्सल 9 प्रो की बैटरी प्रभावित करती है. इसमें 4700 mAh की बैटरी दी गई है. गूगल की एफिशिएंट और नई टेन्सर G4 चिप और नए LTPO डिस्प्ले इसकी एफिशिएंसी और बढ़ा देती है. इसका एक्टिव यूज स्कोर 13:11 घंटे रहा. एक्टिव यूज स्कोर ऐसा मैट्रिक्स है, जिसमें यह देखा जाता है कि अलग-अलग एक्टिविटी, जिसमें खास जोर वीडियो और वेब यूज पर होता है, के दौरान फोन की बैटरी कितनी लंबी चल सकती है.

कंपनी दावा करती है कि एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर के साथ इसकी बैटरी 100 से अधिक घंटे चल सकती है. यह वायरलेस और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. 30 मिनट तक की चार्जिंग में इसके 55 प्रतिशत चार्ज होने का दावा किया जाता है. हालांकि, फिल्में देखने और गेम्स खेलने के दौरान इस फोन की बैटरी जल्दी खत्म हुई, जो मुझे अच्छा नहीं लगा.

चार्जिंग एडाप्टर होता तो बेहतर होता

इस फोन के लिए चार्जर एडाप्टर आपको अलग से खरीदना पड़ेगा. कंपनी बॉक्स में चार्जर नहीं देती है. यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. यानी इसके पीछे लगाकर किसी दूसरे स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सकता है. गूगल ने इसमें बाइपास चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया है. इसका मतलब है कि अगर चार्जिंग के दौरान इसे इस्तेमाल किया जाए तो यह बैटरी की बजाय डायरेक्ट सॉकेट से पावर लेता है.

कैसे हैं फोन के अन्य एआई फीचर्स?

पिक्सल 9 डिवाइसेस में गूगल ने Gemini को AI असिस्टेंट के तौर पर शामिल किया है. इसे पावर बटन प्रेस कर एक्सेस किया जा सकता है. कंपनी ने Gemini को गूगल और एंड्रॉयड के साथ अच्छे से इंटीग्रेट किया है, जिससे यह मुश्किल क्वेरी भी आसानी से हैंडल कर सकती है. Gemini assistant के साथ आवाज के अलावा इमेज और टेक्स्ट से भी इंटरेक्शन किया जा सकता है.

Add Me फीचर बेहद शानदार

इसके अलावा कंपनी ने फोटो और वीडियो एडिटिंग के लिए कई AI टूल्स दिए हैं. इसमें एक Add Me फीचर मिलता है. यह एक तरीके से कई फोटोज को एक साथ मिलाकर एक फोटो तैयार करता है. इसके अलावा इसमें वीडियो को 20x तक जूम करने का फीचर भी मिलता है. इसी तरह मैजिक एडिटर भी AI के कमाल से शानदार एडिटिंग करता है.

गूगल ने पिक्सल 9 डिवाइस में पिक्सल स्टूडियो के नाम से एक नई ऐप दी है. यह ऑन-डिवाइस डिफ्यूजन मॉडल और इमेजन 3 टेक्स्ट-टू-इमेज मॉडल का यूज कर इमेज जनरेट करती है. इसमें प्रॉम्प्ट देकर कोई इमेज जनरेट की जा सकती है. इसके बाद इसे स्टाइल चेंज, पर्सनल स्टिकर और ऑन-डिवाइस एडिटिंग की मदद से और निखारा जा सकता है. पिक्सल 9 में AI फीचर्स की भरमार है. नई पिक्सल वेदर ऐप भी AI का यूज कर कस्टम वेदर रिपोर्ट तैयार करती है. एक पहले से सटीक मौसम अनुमान लगा सकती है.

Google Pixel 9 Pro: कीमत कितनी है?

अब बात कीमत की. कीमत की बात करें तो Google Pixel 9 Pro के 16 GB RAM और 256 GB वाले वेरिएंट की कीमत करीब ₹1,09,999 है. अगर आप HDFC Bank Credit Card EMI पर लेते हैं तो ₹10000 तक की छूट मिल सकती है. वहीं, Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदने पर 5% का कैशबैक भी मिलेगा. इस फोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं. 

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers