January 29, 2026
Info Tech

Google Pay, Paytm और PhonePe यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, अब बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम, 1 अगस्त से लागू होंगे

  • July 26, 2025
  • 0

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपने UPI के नियमों में बदलाव किया है। अब नए नियम 1 अगस्त, 2025 से लागू होंगे। NPCI के अनुसार, भारत

Google Pay, Paytm और PhonePe यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, अब बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम, 1 अगस्त से लागू होंगे

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपने UPI के नियमों में बदलाव किया है। अब नए नियम 1 अगस्त, 2025 से लागू होंगे। NPCI के अनुसार, भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन की सुरक्षा के साथ-साथ स्पीड में सुधार लाने के लिए ये नए दिशानिर्देश लागू किए जा रहे हैं। अगर आप Google Pay, Paytm, PhonePe या अन्य कोई प्लेटफॉर्म चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी हैं। आइए इन नए लागू होने वाले नियमों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Yashoraj IT Solutions
Latest and Breaking News on NDTV

UPI नियमों में कैसे होंगे बदलाव

  • UPI यूजर्स अपने लिंक किए गए बैंक अकाउंट को एक दिन में 25 बार से ज्यादा नहीं देख पाएंगे।
  • UPI यूजर्स दिन में सिर्फ 50 बार तक ही अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे।
  • पेमेंट ट्रैकिंग के मामले में किसी ट्रांजेक्शन स्टेटस को सिर्फ 3 बार ही चेक कर पाएंगे। वहीं हर प्रयास के बीच 90 सेकंड का अंतर होना चाहिए।
  • सिस्टम में क्राउड कम करने के लिए ऑटोपे ट्रांजेक्शन को तय समय स्लॉट के साथ मैनेज किया जाएगा।

आपको बता दें कि NPCI द्वारा यह बदलाव अप्रैल और मई 2025 के बीच हुई देरी और ट्रांजेक्शन फेल होने की शिकायतों में बढ़ोतरी के बाद किया गया है। NPCI ने कहा कि यूजर्स के जरिए बार-बार बैलेंस चेक करने और बार-बार स्टेटस ट्रैकिंग करने के चलते सिस्टम स्लो हो रहा था। अब नए बदलावों और नियमों के साथ ट्रांजेक्शन तेज होंगे और डेली उपयोग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Latest and Breaking News on NDTV

यूपीआई पेमेंट लिमिट में नहीं कोई बदलाव

हालांकि, UPI पेमेंट लिमिट में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। ट्रांजेक्शन लिमिट अभी भी वही है। आमतौर पर यूजर्स प्रति ट्रांजेक्शन 1 लाख रुपये तक और हेल्थ सर्विस या एजुकेशन जैसी कुछ कैटेगरी के लिए 5 लाख रुपये तक कर सकते हैं।

इन बातों का रखना है ध्यान

ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके लिए यूजर्स को कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। ये बदलाव यूजर्स के UPI ऐप्स के जरिए अपने आप लागू हो जाएंगे। आपको बस इन नई लिमिट को ध्यान में रखना है ताकि आपको जरूरी ट्रांजेक्शन में किसी भी तरह की रुकावट न आए। अब ऑटो पे टाइमिंग नए तय स्लॉट के अनुसार हो सकती है। ऑटोमैटिक UPI कलेक्शन पर निर्भर रहने वाले व्यापारियों को नए समय के साथ तालमेल बिठाना पड़ सकता है। अधिकतर यूजर्स के लिए चाहे मोबाइल रिचार्ज के लिए पेमेंट कर रहे हों या किसी सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान कर रहे हैं सबकुछ पहले जैसा ही रहेगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar