January 29, 2026
Info Tech

EPFO ने एडवांस क्लेम के लिए ऑटो सेटलमेंट लिमिट बढ़ाकर की 5 लाख रुपये, जानें कैसा करता है ये काम

  • June 25, 2025
  • 0

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मेंबर्स के लिए बड़ी खबर आई है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार, 24 जून 2025 को कहा कि कर्मचारी

EPFO ने एडवांस क्लेम के लिए ऑटो सेटलमेंट लिमिट बढ़ाकर की 5 लाख रुपये, जानें कैसा करता है ये काम
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मेंबर्स के लिए बड़ी खबर आई है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार, 24 जून 2025 को कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने भविष्य निधि (PF) की ऑटो क्लेम सेटलमेंट लिमिट को आसान फंड निकालने के लिए बढ़ा दिया है। आइए बढ़ी हुई ऑटो क्लेम सेटलमेंट लिमिट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Yashoraj IT Solutions

5 लाख निकाल पाएंगे मेंबर्स

रिपोर्ट के अनुसार, EPFO ने सभी एडवांस क्लैम के लिए ऑटो क्लेम सेटलमेंट की लिमिट को 5 लाख रुपये तक बढ़ाया है। पहले EPFO मेंबर्स के लिए यह लिमिट 1 लाख रुपये थी, जिससे तुरंत जरूरतों के लिए फंड का उपयोग किया जा सकता है। भविष्य निधि ने 2020 में कोरोना महामारी के दौरान एडवांस क्लेम के ऑटो सेटलमेंट को शुरू किया था, जिससे मेंबर्स आसानी से फंड निकाल सकते हैं।

ईपीएफओ ने कहा कि 5 लाख रुपये की बढ़ाई हुई लिमिट के साथ एडवांस क्लेम अब ऑटो सेटलमेंट के जरिए होंगे, जिससे सब्मिट करने के तीन दिनों के अंदर उनका प्रोसेस होगा। यह अपग्रेड लिमिट और फंड पर ज्यादा तेज एक्सेस से मेंबर को सबसे ज्यादा जरूरत के समय पर वित्तीय सपोर्ट मिलने में मदद होगी।

ऑटो क्लेम सेटलमेंट कैसे करता है काम

ऑटो क्लेम सेटलमेंट सिस्टम के जरिए ऑटोमैटिक स्तर पर काम करता है, जिसमें कोई इंसानी हस्तक्षेप नहीं होता है। इससे तेजी से बदलाव और ट्रांसपेरेंसी सुनिश्चित होती है। भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) काम करता है। यह कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) को मैनेज करता है, जो भारत में सभी वेतन वाले कर्मचारियों के लिए उपलब्ध एक रिटायरमेंट बेनिफिट प्लान है।

आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2024-25 में ईपीएफओ ​​ने ऑटो सेटलमेंट के जरिए 2.34 करोड़ एडवांस क्लेम को प्रोसेस किया था जो कि बीते वर्ष की तुलना में 161 प्रतिशत की ग्रोथ है। उल्लेखनीय रूप से, 2024-25 में सभी अग्रिम दावों में से 59 प्रतिशत ऑटो मोड के जरिए निपटाए गए थे। वित्त वर्ष 2025-26 के पहले 3 महीनों से भी कम समय में ही ईपीएफओ अब तक 76.52 लाख क्लेम का ऑटो सेटलमेंट कर चुका है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar