EMI नहीं चुकाई, नंबर प्लेट बदल दी!फाइनेंस कंपनी को चकमा दिया,लेकिन फिर भी फंसा

Last Updated:
Jalna Crime News: फाइनेंस पर ली गई बाइक के हफ्ते नहीं भरने पर जालना के एक व्यक्ति ने अजीब तरकीब अपनाई. फाइनेंस कंपनी को गुमराह किया, लेकिन पुलिस के जाल में फंस गया.

फाइनेंस कंपनी को गुमराह करने वाला शख्स हिरासत में Representative image (Credit Meta AI)
हाइलाइट्स
- व्यक्ति ने EMI नहीं चुकाई, नंबर प्लेट बदल दी.
- पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया.
- फाइनेंस कंपनी को गुमराह करने की घटना चर्चा में.
जलना: कई लोग फाइनेंस कंपनी से किस्तों पर यानी EMI पर कार या अन्य सामान खरीदते हैं. कई बार परिस्थितियों के चलते कार की किस्त नहीं चुक पाती और फाइनेंस कंपनी कार को टो भी कर लेती है. कई बार विवाद की स्थिति भी बन जाती है, लेकिन जलना के एक शख्स ने फाइनेंस कंपनी को ठगने का एक अलग ही तरीका आजमाया. हालांकि, इसके चलते वह ट्रैफिक पुलिस के जाल में फंस गया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है.
दरअसल, जालना जिले के बदनापुर के एक व्यक्ति ने फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर बाइक खरीदी थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह गाड़ी के कुछ हफ्ते नहीं भर पाया. फाइनेंस कंपनी के लोग कई बार किस्त मांगने आए. हालांकि, शख्स ने किस्त भरी ही नहीं. आखिरकार फाइनेंस कंपनी ने गाड़ी को जब्त करने का सोचा, लेकिन उन्हें गाड़ी मिली ही नहीं.
नंबर प्लेट बदल दी
गौरतलब है कि फाइनेंस कंपनी किस्त नहीं भरने वाली गाड़ी को जब्त कर लेती है. जब संबंधित व्यक्ति को यह पता चला, तो उसने एक चालाकी की. उसने अपनी दूसरी गाड़ी की नंबर प्लेट इस गाड़ी पर लगा दी. फाइनेंस कंपनी को यह बात समझ में नहीं आई और वह बेफिक्र होकर गाड़ी का इस्तेमाल करता रहा.
स्नैपचैट पर प्यार, परिवार ने किया मना, फिर भी रचाई शादी… लेकिन पति की सच्चाई जान उड़ गए होश!
पुलिस के जाल में फंसा
दूसरी गाड़ी की नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर फाइनेंस कंपनी को गुमराह कर दिया, लेकिन एक ही नंबर प्लेट की दो गाड़ियां दिखने पर वह पुलिस के शिकंजे में फंस गया. बदनापुर तालुका से पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. अब इस मामले की जांच चल रही है. फाइनेंस कंपनी को गुमराह करने की इस घटना की अब हर जगह चर्चा हो रही है.
