Elon Musk के सपोर्ट के लिए ट्रंप ने खरीदी Tesla की इलेक्ट्रिक कार

ट्रंप के टेस्ला की कार खरीदने के फैसले को इस EV मेकर के लिए उनके समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है। टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार की ट्रंप ने प्रशंसा करते हुए कहा कि वह कार ड्राइव करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं है। टेस्ला के मॉडल S में डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप है। इसकी फ्रंट मोटर 275 hp और रियर मोटर 503 hp की पावर देती है। इसमें 98 kWh की बैटरी दी गई है जिसकी सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 524 किलोमीटर की है। ट्रंप ने बताया कि उन्होंने मॉडल S के साथ कंपनी का Cybertruck भी खरीदा है।
बड़ी EV कंपनियों में शामिल टेस्ला के शेयर के प्राइस में ट्रंप के 20 जनवरी को प्रेसिडेंट का कार्यभार संभालने के बाद से 47 प्रतिशत की गिरावट हुई है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर एक पोस्ट में कहा था, “रिपब्लिकंस, कंजर्वेटिव्स और अमेरिका के सभी लोगों को मैं यह बताना चाहता हूं कि हमारे देश की मदद के लिए मस्क शानदार कार्य कर रहे हैं लेकिन कट्टर वामपंथी गैर कानूनी तरीके से गठजोड़ कर टेस्ला के बहिष्कार की कोशिश में हैं।”
मस्क और ट्रंप का विरोध करने वाले अमेरिकी सोशल मीडिया पर टेस्ला के खिलाफ नकारात्मक पोस्ट्स कर रहे हैं। भारत में भी टेस्ला ने बिजनेस शुरू करने की तैयारी की है। देश में कंपनी का पहला शोरूम मुंबई के ब्रांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खुल सकता है। हाल ही में कंपनी ने BKC की Maker Maxity बिल्डिंग में लगभग 4,000 स्क्वेयर फुट का स्पेस लीज पर लिया है। इसके लिए लगभग 2.11 करोड़ रुपये का सिक्योरिटीज डिपॉजिट दिया गया है। इस स्पेस के लिए किराया 35.26 लाख रुपये प्रति माह का होगा। पिछले महीने प्रधानमंत्री Narendra Modi के अमेरिका दौरे के दौरान मस्क की उनके साथ मीटिंग हुई थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Electric Vehicles, Manufacturing, Tesla, Demand, Market, Donald Trump, Range, Battery, Elon Musk, Social Media, EV, Share, Electric Car, Value
संबंधित ख़बरें
