Dhanu Rashifal: 06 फरवरी को बन रहा गजकेसरी योग, जीवनसाथी का मिलेगा साथ
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Sagittarius horoscope Today: धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है और आपका दिन में खुहाल रहेगा.
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
हाइलाइट्स
- धनु राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होगा.
- 6 फरवरी को गजकेसरी योग बनेगा.
- फिजूलखर्ची से बचने की सलाह दी गई.
जमुई. 06 फरवरी 2025 को माघ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तारीख है. इस दिन वृषभ राशि में चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी योग का निर्माण होने जा रहा है. गजकेसरी को राजयोग कहा जाता है और इसका फायदा लोगों को आर्थिक लाभ पहुंचा सकता है. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि गजकेसरी योग के कारण धनु राशि के जातकों को बंपर फायदा पहुंच सकता है. गजकेसरी योग से धनु राशि के जातकों को धन लाभ हो सकता है. इन्हें नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है और उन्हें कई प्रकार के फायदे पहुंच सकते हैं. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 6 फरवरी के दिन धनु राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है.
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि गजकेसरी योग के कारण 6 फरवरी को धनु राशि के जातकों को नौकरी और बिजनेस में कई प्रकार के तरक्की के अवसर मिलेंगे. हालांकि, जातकों को इस अवसर को पहचानना होगा. उन्होंने कहा कि आज आप जिस जगह पर काम करते हैं, वहां आपके कार्य की सराहना होगी और आपके कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. 6 फरवरी को आप के पास धन की कोई कमी नहीं रहेगी. हालांकि, आपको इस दौरान फिजूलखर्ची से बचना होगा. उन्होंने कहा कि 6 फरवरी को आपका कोई बड़ा कार्य पूर्ण हो सकता है. आप जिस काम की लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, आज उसका सफल परिणाम आ सकता है. जिस कारण आपके परिवार में काफी खुशनुमा माहौल बनेगा. धनु राशि के जातक की वित्तीय स्थिति आज काफी मजबूत रहेगी और यह ऊर्जा से भरपूर रहेंगे.
यह भी पढ़ें- इन 7 चीजों में छिपा है हर बीमारी का इलाज! दुनियाभर होती है मांग, जानें इसके करामाती फायदे
हर काम में संयम बनाए रखने की है जरूरत
ज्योतिषाचार्य ने कहा कि भले ही आज का दिन धनु राशि के लिए कितना भी बेहतर क्यों ना हो, उन्हें काफी संयम बनाए रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस दिन आपको फिजूलखर्ची से बचना होगा. इस दिन आपको काम में नई उपलब्धियां मिलेगी. लव लाइफ की बात करें तो 06 फरवरी का दिन आपके जीवनसाथी के साथ काफी प्यार भरा गुजरेगा. आप दोनों एक दूसरे के साथ काफी सुखद समय बिताएंगे. उन्होंने कहा कि 6 फरवरी के दिन धनु राशि के जातकों को अपने परिवार के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना चाहिए. इसके साथ ही धनु राशि के जातक भगवान सूर्य को जल अर्पित करें, तो उन्हें सफलता मिल सकती है. 6 फरवरी को धनु राशि के जातकों का शुभ अंक 1 और शुभ रंग नारंगी है.
Jamui,Jamui,Bihar
February 06, 2025, 00:44 IST