Dhanu Rashifal: आज नौकरी-व्यापार और शिक्षा में मिलेंगे अच्छे परिणाम, पढ़ें खबर
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-537-1200x700.png)
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Today Sagittarius horoscope: आज के दिन धनु राशि के जातकों के जीवन की समस्याओं का खात्मा हो सकता है. इस दिन आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. जानें कैसा रहेगा आज आपका पूरा दिन.
![धनु धनु](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4960194_cropped_06022025_115719_screenshot_20250204_151936_2.jpg?impolicy=website&width=640&height=270)
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
हाइलाइट्स
- धनु राशि के जातकों को नौकरी में अच्छे परिणाम मिलेंगे.
- दांपत्य जीवन की समस्याएं समाप्त होंगी.
- धनु राशि के जातकों को खर्चे पर नियंत्रण रखना आवश्यक है.
जमुई. 07 फरवरी 2025 को माघ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तारीख है. इस दिन सूर्य और मंगल की युति से षडष्क योग का निर्माण हो रहा है. 7 फरवरी को मंगल और सूर्य एक दूसरे से आठवें और छठे स्थान पर स्थित होंगे. इस दिन सूर्य की स्थिति काफी मजबूत होगी, जिससे नौकरी, व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में मनचाहा परिणाम मिल सकता है. साथ ही इस दिन आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के जीवन में कई अच्छी खबरें मिल सकती हैं. नौकरी, व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में मनोवांछित परिणाम प्राप्त हो सकता है. इतना ही नहीं इस दिन इनका दांपत्य जीवन भी अच्छा रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज इन्हें नौकरी के नए अवसर मिलेंगे और सरकारी कामकाज से भी लाभ मिल सकता है.
समाप्त होगी दांपत्य जीवन की समस्याएं
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के जीवन की समस्याओं का खात्मा हो सकता है. उन्होंने कहा कि अगर धनु राशि के जातकों के दांपत्य जीवन में किसी प्रकार की परेशानी चल रही है, तो इस दिन वह समाप्त हो जाएगी. इसके साथ ही आपकी सेहत में भी सुधार होगा और किसी भी काम को पूरा करने में आपके अपने लोगों का सहयोग मिलेगा. इस दिन आपकी यात्रा के भी योग बनते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 7 फरवरी के दिन धनु राशि के जातकों को अपने खर्चे पर नियंत्रण रखना काफी आवश्यक है. इस दिन आप किसी को उधार न दें तभी आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो आपका पैसा फंसने की भी संभावना है. आज के दिन आपको सामाजिक रूप से कुछ मुश्किल नहीं थी देखनी पड़ सकती हैं.
ज्यादा काम के कारण बढ़ेगी शारीरिक थकान
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 7 फरवरी के दिन धनु राशि के जातकों को अधिक काम के कारण शारीरिक थकान का भी सामना करना पड़ सकता है. 7 फरवरी के दिन उनके प्रेम जीवन में उत्साह और सकारात्मकता रहेगी. आपके पार्टनर के साथ आपके संबंधों में काफी मधुरता आएगी. आपका पारिवारिक सदस्यों के बीच सामंजस्य बना रहेगा. आज आप अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि, आज के दिन आपके मन में कई सारी आशंकाएं भी वास कर सकती हैं. जिस कारण आपको मानसिक रूप से भी थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 7 फरवरी के दिन धनु राशि के जातकों को भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाना चाहिए. धनु राशि के जातकों के लिए आज का शुभ रंग पीला तथा शुभ अंक 5 है.
Jamui,Jamui,Bihar
February 07, 2025, 00:51 IST
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)