Delhi Election : कोई 100 का तो कोई 86 का, मतदान को इन बुजुर्गों ने बनाया खेल
Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:
Public Opinion Delhi Election : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. इसी के साथ 699 उम्मीद्वारों की चुनावी किस्मत EVM मशीनों में कैद हो गई. मतगणना आठ फरवरी की सुबह से शुरू हो जाएगी.
दिल्ली में 100 साल से अधिक के वरिष्ठ नागरिक ने मतदान केंद्र पर जाकर डाला वोट
हाइलाइट्स
- 100 साल के डॉ. रामदरश ने 1951 में डाला था पहला वोट.
- 86 साल के सोमनाथ और उनकी पत्नी ने भी मतदान किया.
- 75 साल के BR शर्मा ने अपनी बेटी संग मतदान केंद्र पहुंचे.
दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान कुछ देर पहले समाप्त हो चुका है. इसी बीच देखा गया है की अंतिम 2 घंटे में दिल्ली के वरिष्ठ नागरिक अपने करीबी मतदान केंद्रों पर लगातार वोट डालने पहुंच रहे थे. लोकल 18 की टीम इन मतदान केंद्रों का जायजा लेना पहुंची. द्वारका इलाके के रामफल चौक के मतदान केंद्र पर हमें 100 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक डॉ. रामदरश मिश्र मिले, जो अपना वोट डालकर बाहर आ रहे थे.
मुश्किल लेकिन कर्तव्य
अपना वोट डालकर बाहर आए डॉ. रामदरश मिश्र कहते हैं कि जहां तक उन्हें याद है अपना पहला वोट 1951 में डाला था. इस वक्त वे 100 साल, 6 महीने के हैं. मतदान के लिए आते समय किसी मुश्किल का सामना तो नहीं करना पड़ा? इस सवाल पर पहले तो डॉ. रामदरश मुस्कुराए और फिर बोले कि मुश्किल तो होती है, लेकिन वोट डालना हर एक नागरिक का कर्तव्य है. हमें बढ़ चढ़कर मतदान करने आना चाहिए.
वोट डालने आया 80 साल का जोड़ा
86 वर्ष के सोमनाथ मिगलानी अपनी 82 साल की पत्नी सोमलानी मिगलानी के साथ मतदान करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि उन्हें मतदान करते हुए कम से कम 50 से 55 साल हो गए हैं. उनकी पत्नी ने कहा कि मतदान करना हमारा कर्तव्य है. हमें बढ़-चढ़कर कर मतदान करना चाहिए. कौन जीतेगा और कौन हारेगा, ये सब भगवान के ऊपर छोड़ देना चाहिए. 75 से अधिक वर्ष के बीआर शर्मा बताते हैं कि वो सुबह ही अपना मतदान करके घर चले गए थे. उनकी बेटी को इस आखिरी 2 घंटे में मतदान करना था इसलिए वो अपनी बेटी को लेकर मतदान केंद्र पर आए हैं. उनकी बेटी इस वक्त अंदर वोट डालने गई है.
February 05, 2025, 20:05 IST