CSK को हराने में धोनी का हाथ नहीं… गायकवाड़ मैच के बाद बोले- पावरप्ले में…

Last Updated:
Ruturaj Gaikwad: दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उनके लिए पिछले कुछ मैच अच्छे नहीं रहे हैं और उनके लिए पावरप्ले चिंता का विषय है.

ऋतुराज गायकवाड़ मैच के बाद क्या बोले.
नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 182 रन बनाए. चेज करते हुए सीएसके की टीम 159 ही बना सकी. सीएसके की लगातार तीसरी हार थी. कुछ फैंस हार की जिम्मेदारी धोनी पर थोप रहे हैं. मैच के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उनके लिए पिछले कुछ मैच अच्छे नहीं रहे हैं और उनके लिए पावरप्ले चिंता का विषय है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, “पिछले कुछ मैच हमारे लिए अच्छे नहीं रहे हैं. हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं. हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं, लेकिन स्थिति हमारे अनुकूल नहीं चल रही है. निश्चित रूप से बहुत सारे विकेट गंवाए हैं. पावरप्ले में हमारी गेंदबाजी एक चिंता का विषय है. हम कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। (टीम की परेशानियों पर) मुझे लगता है कि हम थोड़े ज़्यादा चिंतित हैं या जो भी पावरप्ले में गेंदबाजी कर रहा है, उसके बारे में अनिश्चित हैं.
गायकवाड़ ने आगे कहा,” हमें सभी चीजों पर काम करने की जरूरत है. पावरप्ले के बाद से हम हमेशा अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहे हैं. हम बहुत पीछे थे और हमारे पास केवल एक बल्लेबाज बचा था. डीसी ने अच्छी गेंदबाजी की और परिस्थितियों का वास्तव में अच्छा उपयोग किया. यहां तक कि जब शिवम (दुबे) बल्लेबाजी कर रहे थे तब भी हम लय हासिल करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका.”
