Trending

CNN के सीनियर जर्नलिस्ट ने On Air दिया इस्तीफा, डोनाल्ड ट्रंप से खास कनेक्शन

Last Updated:

Jim Acosta CNN Journalist: सीएनएन ने जिम अकोस्टा को एक नया प्रोग्राम ऑफर किया था, जिसे उन्होंने लेने से इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि सीएनएन डोनाल्ड ट्रंप के लिए नरम रवैया अपनाने जा रहा है.

CNN के सीनियर जर्नलिस्ट ने On Air दिया इस्तीफा, डोनाल्ड ट्रंप से खास कनेक्शन

जिम अकोस्टा करीब 20 सालों से सीएनएन में काम कर रहे थे.

वॉशिंगटन. सीएनएन ने जिम अकोस्टा को एक प्रपोजल दिया जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की आक्रामक कवरेज के लिए जाने जाने वाले अनुभवी पत्रकार ने मंगलवार को दर्शकों को बताया कि वह नेटवर्क छोड़ देंगे, बजाय इसके कि वह आधी रात से शुरू होने वाले दो घंटे के लाइव न्यूज़कास्ट के एंकर के नए रोल को एक्सेप्ट करें.

अकोस्टा ने अपने “CNN न्यूज़रूम” ब्रॉडकास्ट के अंत में कहा, “मैंने आगे बढ़ने का फैसला किया है. एक फाइनल मैसेज, झूठ के आगे मत झुको, डर के आगे मत झुको.” 53 वर्षीय अकोस्टा 2007 में CBS न्यूज़ में काम करने के बाद CNN में शामिल हुए थे. उन्होंने राष्ट्रीय राजनीतिक संवाददाता के रूप में नाम कमाया और 2018 में नेटवर्क के चीफ व्हाइट हाउस कोरेस्पोंडेंट बने.

नेटवर्क ने एक बयान में कहा, “जिम ने CNN में लगभग 20 साल का लंबा और प्रतिष्ठित करियर बिताया है, जिसमें उन्होंने सत्ता के खिलाफ खड़े होने, पहले संशोधन और हमारी पत्रकारिता स्वतंत्रताओं के लिए लड़ाई लड़ी है. हम उनके रिपोर्टिंग में लाए गए समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं और भविष्य में उनके लिए शुभकामनाएं देते हैं.”

अकोस्टा का फैसला तब आया जब CNN ने अपने दिन के कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा की. नेटवर्क “द सिचुएशन रूम” को एंकर वुल्फ ब्लिट्जर और पामेला ब्राउन के साथ सुबह 10 बजे के समय स्लॉट में ले जा रहा है, जहां दर्शक पिछले साल से अकोस्टा को देख रहे थे. ये बदलाव मार्च में होने वाले हैं.

CNN के चेयरमैन मार्क थॉम्पसन ने अकोस्टा को देर रात का टाइम स्लॉट एक नए न्यूज प्रोग्राम के रूप में पेश किया, जो वेस्ट कोस्ट पर प्राइम टाइम में ब्रॉडकास्ट होगा, जहां केबल न्यूज़ आउटलेट्स अब शाम के पहले के प्रोग्राम्स को दोहराते हैं.

लेकिन इस होने वाले बदलाव को ज्यादातर लोगों ने पत्रकार को एक ऐसे फेज में भेजने के रूप में देखा है, जहां व्यूअर्स और एडवरटाइजर कम होते हैं. राजनीतिक माहौल ने भी CNN के तर्क को कुछ लोगों के लिए संदिग्ध बना दिया. अकोस्टा ट्रंप प्रशासन को कवर करने वाले सबसे आक्रामक पत्रकारों में से एक रहे हैं. 2018 में बतौर राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान एक ब्रीफिंग रूम में हुई झड़प के कारण अकोस्टा का व्हाइट हाउस प्रेस क्रेडेंशियल सस्पेंड कर दिया गया था, जिसे एक अदालत ने फिर से बहाल कर दिया था.

लॉस एंजिल्स टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक, कई राजनीतिक टिप्पणीकारों का कहना है कि CNN ने अकोस्टा को एक बेहद खास टाइम स्लॉट से हटाने का फैसला लिया ताकि ट्रंप को खुश किया जा सके, जो अपने मीडिया आलोचकों के प्रति बदले की भावना रखते हैं. अकोस्टा का बाहर जाना इस बात को और मजबूत करेगा कि CNN ने ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उन्हें कवर करने के अपने दृष्टिकोण को नरम कर दिया है.

जो वॉल्श, एक पूर्व रिपब्लिकन सांसद और CNN के रेगुलर गेस्ट ने गुरुवार को X पर लिखा, “अकोस्टा आपके सबसे स्वतंत्र और निडर होस्ट में से एक हैं. उन्हें डिमोट करना… व्हाइट हाउस में रोने वाले बच्चे को खुश करने के लिए दयनीय है. और सभी सार्वजनिक अधिकारियों को जवाबदेह ठहराने के आपके कर्तव्य का परित्याग है. शर्म आनी चाहिए CNN.”

homeworld

CNN के सीनियर जर्नलिस्ट ने On Air दिया इस्तीफा, डोनाल्ड ट्रंप से खास कनेक्शन

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन