CMF Phone 2 Pro आया गीकबेंच पर नजर, Dimensity 7300, एंड्रॉयड 15 के साथ देगा दस्तक

CMF Phone 2 Pro आया गीकबेंच पर नजर
CMF Phone 2 Pro गीकबेंच पर मॉडल नंबर Nothing A0001 के साथ नजर आया है। इससे नए स्मार्टफोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का खुलासा हुआ है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Nothing OS कस्टम स्किन पर काम करने की उम्मीद है। बेंचमार्क रिजल्ट के अनुसार, CMF Phone 2 Pro ने सिंगल कोर टेस्ट में 1012 प्वाइंट और मल्टी कोर टेस्ट में 2939 प्वाइंट हासिल किए हैं।
यह मॉडल एक अंजान ऑक्टा कोर चिपसेट की बदौलत इन रिजल्ट को हासिल करने में कामयाब रहा, जिसमें 2.5GHz की अधिकतम फ्रीक्वेंसी वाले 4 परफॉरमेंस कोर और 2.0GHz पर क्लॉक किए गए 4 एफिशिएंसी कोर हैं। चिपसेट को Arm Mali 615 MC2 GPU के साथ लिंक किया गया है। इन जानकारी के आधार पर, CMF Phone 2 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
Nothing 28 अप्रैल 2025 को CMF Buds 2, Buds 2a और Buds 2 Plus के साथ CMF Phone 2 Pro को लॉन्च करने का प्लान है। हाल ही में एक लीक में यह भी संकेत मिला है कि स्मार्टफोन भारत में चार्जिंग ब्रिक के साथ आएगा। जैसे-जैसे लॉन्च समय नजदीक आएगा, वैसे-वैसे फोन से संबंधित अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
