Delhi Election Results LIVE: दिल्ली में करारी शिकस्त मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने हार मान ली है. हालांकि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से जीत चुकी हैं. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रमेश विधूड़ी को हराया है. पार्टी की हार के बाद आज आतिशी सीएम पद से इस्तीफा देने पहुंची हैं. वह LG सचिवालय पहुंच गई हैं और एलजी को इस्तीफा सौपेंगीं.
दिल्ली चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कॉन्फिडेंस अलग ही लेवल पर पहुंच चुका है. केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने दिल्ली में मौजूदा पार्टी की हार के बाद पंजाब में आप को सत्ता से हटाने का आह्वान किया. बिट्टू ने कहा, “अब पंजाब की बारी है. पंजाब के लोगों ने अपना मन बना लिया है. अब पाखंडियों की बारी है. आप हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, ओडिशा और महाराष्ट्र को देखिए, हर जगह लोगों ने मोदी जी का समर्थन किया. फिर हम (पंजाब) क्यों पीछे रहें?”
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीटें हासिल करके भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में सफल रही है. मौजूदा आम आदमी पार्टी 22 सीटें हासिल करने में सफल रही, लेकिन बहुमत से चूक गई. भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को कड़े मुकाबले में हराया. हालांकि, मुख्यमंत्री आतिशी भाजपा के रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कालकाजी सीट जीतने में सफल रहीं.
भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को कड़े मुकाबले में हराया. हालांकि, मुख्यमंत्री आतिशी भाजपा के रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कालकाजी सीट जीतने में सफल रहीं. भाजपा समर्थक शहर में परिणाम का जश्न मना रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देने के लिए भाजपा मुख्यालय में एक संबोधन दिया.
दिल्ली में जीत के बाद भाजपा का कॉन्फिडेंस बढ़ गया है. अब भाजपा की नजर उन राज्यों पर है जहां उनकी सरकार नहीं है या लंबे समय से वह सरकार से बाहर हैं. वही आम आदमी पार्ट के अस्तित्व को लेकर ही अब सवाल उठने लगा है. दिल्ली से बाहर AAP के लिए अब गठबंधन मजबूरी बन जाएगी. ऐसे में अब देखना होगा की AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल क्या करते हैं.