CM नीतीश से भी ज्यादा अमीर हैं पटना SSP, बिहार सीएस के पास है कितनी संपत्ति?

Last Updated:
Bihar Latest News : पटना SSP अवकाश कुमार के पास राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी ज्यादा संपत्ति है. अवकाश कुमार के पास 1.92 करोड़ की संपत्ति है जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपत्ति 1.64 करोड़ है. आइये ज…और पढ़ें

पटना SSP अवकाश कुमार के पास 1.92 करोड़ की संपत्ति है, वहीं बिहार सीएस अमृत लाल मीणा के पास सिर्फ 60 हजार रुपये नकद, बैंक में 37.04 लाख जमा..
पटना. पटना SSP अवकाश कुमार सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी ज्यादा अमीर हैं. अवकाश कुमार के पास 1.92 करोड़ की संपत्ति है जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपत्ति 1.64 करोड़ है. बिहटा-पालीगंज में पत्नी के नाम पर और दानापुर में अपने नाम पर जमीन है. बात बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की करें तो उनके पास 60,000 रुपये नकद और बैंक में 37.04 लाख रुपये जमा हैं. हालांकि उनके पास कोई कार नहीं है. बिहार सीएस की ओर से अपनी संपत्ति के बारे में किए गए नवीनतम खुलासे से यह जानकारी मिली. बिहार सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ नौकरशाहों की संपत्ति के ब्योरे (2024-25) के अनुसार, मीणा की पत्नी के पास 45,000 रुपये नकद. कई बैंकों में 12.93 लाख रुपये जमा हैं. 450 ग्राम सोने और दो किलोग्राम चांदी के आभूषणों की मालकिन हैं.
मुख्य सचिव के पास जयपुर में 24 लाख रुपये का एक फ्लैट और दूसरा फ्लैट दिल्ली के गौतम नगर में 30 लाख रुपये का है. उनके पास बैंक में 37.04 लाख रुपये जमा हैं, लेकिन उनके पास कोई कार नहीं है. बिहार सरकार ने सभी नौकरशाहों के लिए वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले अपनी संपत्ति और देनदारियों का खुलासा करना अनिवार्य कर दिया है.
बिहार के डीजीपी विनय कुमार के पास कैश नहीं
अधिकारियों की संपत्ति के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार, बिहार के डीजीपी विनय कुमार के पास कोई नकदी नहीं है. उनके पास एक कार है. वहीं, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ए. कुमार के पास 35,000 रुपये नकद हैं. पुलिस महानिदेशक के पास बिहटा में एक प्लॉट और अनीसाबाद में एक मकान है, जिसकी कीमत घोषित नहीं की गई है.
पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह के पास करीब 1.75 करोड़ की संपत्ति
जानकारी के मुताबिक, पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह के पास करीब 1.75 करोड़ की संपत्ति है. पटना में फ्लैट, यूपी में 3 एकड़ पुश्तैनी जमीन है. वहीं सीएम के प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ पिस्टल के शौकीन हैं. उनके पास करीब कुल 3 करोड़ की संपत्ति है. गृह सचिव अरविंद चौधरी के पास कुल दो करोड़ की संपत्ति है.
