January 29, 2026
Trending

CM नीतीश का सुबह-सुबह बड़ा ऐलान, शिक्षा विभाग में इन पदों पर सैलेरी सीधे डबल

  • August 1, 2025
  • 0

Last Updated:August 01, 2025, 08:41 IST CM Nitish Kumar Big Announcement: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षा कर्मियों के मानदेय को दोगुना करने का ऐलान किया है.

CM नीतीश का सुबह-सुबह बड़ा ऐलान, शिक्षा विभाग में इन पदों पर सैलेरी सीधे डबल

Last Updated:

Yashoraj IT Solutions

CM Nitish Kumar Big Announcement: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षा कर्मियों के मानदेय को दोगुना करने का ऐलान किया है. रसोइया, वॉचमैन और पीटी टीचर की मानदेय राशि बढ़ाई गई है. इससे कर्मियों में खुशी की…और पढ़ें

CM नीतीश का सुबह-सुबह बड़ा ऐलान, शिक्षा विभाग में इन पदों पर सैलेरी सीधे डबलसीएम नीतीश कुमार ने की बड़ी घोषणा(फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • नीतीश सरकार ने शिक्षा कर्मियों का मानदेय दोगुना किया.
  • रसोइयों का मानदेय ₹1,650 से बढ़ाकर ₹3,300 किया गया.
  • वॉचमैन और पीटी टीचर का मानदेय दोगुना किया गया.
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है. सरकार ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत रसोइया, रात्रि प्रहरी (वॉचमैन) और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों (पीटी टीचर) की मानदेय राशि को दोगुना करने का ऐलान किया है. इस घोषणा से इन कर्मियों के बीच खुशी की लहर है, जो लंबे समय से मानदेय में वृद्धि की मांग कर रहे थे.

सीएम नीतीश ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2005 में शिक्षा का कुल बजट ₹4,366 करोड़ था, जो अब बढ़कर ₹77,690 करोड़ हो गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति, नए विद्यालय भवनों के निर्माण और आधारभूत संरचनाओं के विकास से शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है.

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar