BSNL के घटे सब्सक्राइबर्स, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो को हुआ फायदा

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के डेटा के अनुसार, दिसंबर में एयरटेल के लगभग 10.3 लाख सब्सक्राइबर्स बढ़े हैं। इससे पिछले महीने में कंपनी के 11.4 लाख सब्सक्राइबर्स घटे थे। दिसंबर में Vodafone Idea (VIL) के लगभग 17.2 लाख सब्सक्राइबर्स कम हुए हैं। देश में दिसंबर में मोबाइल सब्सक्राइबर्स की कुल संख्या लगभग 20.1 लाख बढ़ी है। पिछले वर्ष नवंबर में लगभग 17.7 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स घटे थे।
पिछले वर्ष दिसंबर के अंत में वायरलेस ब्रॉडबैंड के मार्केट में रिलायंस जियो सबसे आगे थी। इसके बाद भारती एयरटेल,, VIL और BSNL थी। रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर्स की संख्या लगभग 46.51 करोड़ के साथ महीना-दर-महीना आधार पर लगभग समान रही है। भारती एयरटेल के सब्सकाइबर्स की लगभग 28.08 लाख की संख्या मे्ं भी अधिक बदलाव नहीं हुआ है। BSNL के सब्सक्राइबर्स घटकर लगभग 3.11 करोड़ रह गए। देश में दिसंबर में वायरलेस सब्सक्राइबर्स की कुल संख्या बढ़कर लगभग 115.06 करोड़ पर पहुंच गई।
BSNL को प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से BSNL को 4G नेटवर्क के एक्सपैंशन के लिए 6,000 करोड़ रुपये की फंडिंग को स्वीकृति दी गई थी। इस वर्ष के मध्य तक कंपनी की 5G नेटवर्क भी लॉन्च करने की योजना है। इस फंड का इस्तेमाल कंपनी की सब्सिडियरी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड ( MTNL) के 4G नेटवर्क के लिए भी किया जाएगा। दिल्ली और मुंबई में टेलीकॉम सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली MTNL का कंट्रोल BSNL के पास है। BSNL ने अपने 4G नेटवर्क के लॉन्च की रफ्तार बढ़ाई है। कंपनी की लगभग 65,000 4G साइट्स एक्टिवेट हो गई हैं। इस नेटवर्क के लिए कंपनी ने देश में बनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। कंपनी के 5G नेटवर्क की टेस्टिंग की जा रही है। BSNL की एक लाख 4G साइट्स इंस्टॉल करने के बाद 5G सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी है। कंपनी ने 4G नेटवर्क के लिए 700 MHz स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया है। इससे कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस मिल सकेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Telecom, Mobiles, Network, Demand, Market, Reliance Jio, 4G, Government, Bharti Airtel, Subscribers, 5G, Tariff, BSNL, Internet, Prices
संबंधित ख़बरें
