BPSC Exam: क्या दोबारा होगी बीपीएससी परीक्षा, जानें पटना हाईकोर्ट का फैसला

Last Updated:
BPSC Exam, HC Verdict: पटना हाईकोर्ट ने 70वीं बीपीएससी सिविल प्रारंभिक परीक्षा दोबारा कराने से इनकार कर दिया है, जिससे पुनः परीक्षा की मांग करने वाले उम्मीदवारों को झटका लगा है.

BPSC Exam: बीपीएससी परीक्षा दोबारा नहीं होगी.
हाइलाइट्स
- पटना हाईकोर्ट ने बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने से इनकार किया.
- 70वीं बीपीएससी सिविल प्रारंभिक परीक्षा पुनः नहीं होगी.
- राज्य सरकार और बीपीएससी को राहत.
BPSC Exam, HC Verdict: बीपीएससी सिविल प्रारंभिक परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए बडी खबर है. पटना हाईकोर्ट ने बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराए जाने से इनकार कर दिया है, जिससे 70वीं बीपीएससी सिविल प्रारंभिक परीक्षा की पुनः मांग करने वाले उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है. पटना हाईकोर्ट ने 70वीं बीपीएससी सिविल प्रारंभिक परीक्षा पुनः कराये जाने सम्बन्धी याचिकायों को ख़ारिज करते हुए राज्य सरकार और बीपीएससी को बड़ी राहत दी है. पप्पू कुमार व अन्य की याचिकाओं पर एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने इस सम्बन्ध में दायर जनहित याचिका सहित सभी याचिकायों पर सुनवाई पूरी कर निर्णय सुरक्षित रखा था,जिस पर आज कोर्ट ने ये फैसला दिया.
