boAt ने फैशनेबल लुक वाले Nirvana Ivy ईयरबड्स और Eutopia हेडफोन भारत में किए लॉन्च, जानें कीमत

boAt Nirvana Ivy earbuds price, specifications
boAt Nirvana Ivy ईयरबड्स को कंपनी ने लिमिटिड एडिशन में लॉन्च किया है। इनमें 360 डिग्री स्पेशिअल ऑडियो सपोर्ट दिया गया है जिससे ये बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस दे सकते हैं। ईयरबड्स में खास फीचर Head Tracking भी मौजूद है। मूवमेंट के अनुसार ही ये ऑडियो को एडजस्ट भी कर सकते हैं। ये ईयरबड्स 50dB हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन को सपोर्ट करते हैं। इससे म्यूजिक सुनने के दौरान यूजर को शोर से कोई व्यवधान पैदा नहीं होता है।
boAt Nirvana Ivy ईयरबड्स को कंपनी ने भारत में 4,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। इनके लिए प्री-बुकिंग 15 फरवरी से शुरू होगी। boAt Nirvana Ivy ईयरबड्स की सेल 18 फरवरी से शुरू होगी।
boAt Nirvana Eutopia Dhruv Kapoor edition headphones price, specifications
boAt Nirvana Eutopia Dhruv Kapoor एडिशन हेडफोन्स को कंपनी ने लिमिटिड एडिशन में पेश किया है। इनमें 360 डिग्री स्पेशिअल ऑडियो सपोर्ट दिया गया है जिससे ये बेहतरीन मल्टी-डाइमेंशनल ऑडियो एक्सपीरियंस दे सकते हैं। हेडफोन्स का खास फीचर Head Tracking भी है जिससे मूवमेंट के अनुसार ही ये ऑडियो को एडजस्ट भी कर सकते हैं। इनमें डुअल माइक्रोफोन सेटअप दिया गया है जो कि ENx Technology से लैस है। यह कॉल क्लियरिटी को सुनिश्चित करता है।
boAt Nirvana Eutopia Dhruv Kapoor Edition हेडफोन्स को कंपनी ने भारत में 7,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। इनके लिए प्री-बुकिंग 15 फरवरी से शुरू होगी। हेडफोन्स की सेल 18 फरवरी से शुरू होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
