Info Tech

Blaupunkt ने भारत में लॉन्च किया Dolby Atmos, DTS, IMAX सपोर्ट वाला होम थिएटर सिस्टम, जानें कीमत

Blaupunkt ने भारत में अपना प्रीमियम होम थिएटर सिस्टम लॉन्च किया है, जो Dolby Atmos सर्टिफाइड है और 360 डिग्री स्पेसियल ऑडियो सपोर्ट करता है। मॉडल SBW600 Xceed के नाम से पेश किया गया है। नया होम थिएटर सिस्टम टॉप और साइड फायरिंग स्पीकर्स वाले साउंडबार और डुअल रियर सैटेलाइट स्पीकर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह True 9.1.4 सराउंड साउंड देता है और वायरलेस सबवूफर के साथ इसमें 3D ऑडियो मिलता है। यहां हम आपको Blaupunkt SBW600 Xceed की भारत में कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे रहे हैं।

Blaupunkt SBW600 Xceed Dolby Atmos Home Theatre की भारत में कीमत 49,999 रुपये है। इसे Blaupunkt की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। यह ब्लैक कलर में आता है।

खासियतों की बात करें, तो Blaupunkt SBW600 Xceed Dolby Atmos होम थिएटर में एक साउंडबार के साथ डुअल रियर सैटेलाइट स्पीकर्स मिलते हैं। साउंडबार में टॉप और साइड फायरिंग स्पीकर्स का सेटअप है। कंपनी का दावा है कि यह सिस्टम मिलकर 360 डिग्री Spatial Audio जनरेट करता है। इसमें True 9.1.4 सराउंड साउंड मिलने का भी दावा किया गया है।

Dolby Atmos, DTS और IMAX टेक्नोलॉजी से लैस इस साउंड सिस्टम में 3D ऑडियो और अकूस्टिक रूप से बैलेंस्ड परफॉर्मेंस मिलने का दावा किया गया है। SBW600 Xceed को ऑल-मेटल कंपोनेंट से बनाया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI-ARC, ऑप्टिकल, कोएक्सिअल, AUX, USB और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन शामिल हैं। इसके साथ रिमोट कंट्रोल भी मिलता है।

इसी महीने Blaupunkt ने भारत में दो नए ब्लूटूथ स्पीकर भी लॉन्च किए थें, जो कंपनी के Boombox लाइनअप में जोड़े गए हैं। इनमें Atomik Knightz और Atomik BB60 को पेश किया गया है। दोनों ही मॉडल्स में कंपनी ने बेहतर ऑडियो देने का दावा किया है। साथ ही ये ऐसे फीचर्स के साथ आते हैं जो इन्हें यूजर फ्रेंडली बनाते हैं। इनमें 100W तक साउंड आउटपुट मिलता है। Atomik Knightz की कीमत Rs 14,999 है। वहीं, Atomik BB60 को भारत में Rs 7,999 में खरीदा जा सकता है।

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers