BJP ने दूसरी लिस्ट में साधा जातीय समीकरण, AAP पूछ रही कौन CM का दावेदार
BY viral blogs
January 12, 2025
0
Comments
18 Views
Delhi Chunav LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी में राजनीतिक दंगल जारी है. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में BJP ने जाति का खूब ख्याल रखा. दूसरी लिस्ट में 6 जाट, 5 ब्राह्मण को टिकट दिया गया है. वहीं 2 गुर्जर को टिकट दिया गया है. पंजाबी की बात करें तो 2 टिकट पंजाबियों के हिस्से आई है.
मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. बीजेपी लगातार आप पर मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर निशाना साध रही है. वहीं आप ने दावा किया है रमेश बिधूड़ी बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे. हालांकि बीजेपी की तरफ से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
पूर्वांचलियों को लेकर भी दिल्ली में खूब राजनीति हो रही है. आप और बीजेपी दोनों इस मामले में एक दूसरे पर हमाल कर रहे हैं. बीजेपी ने X पर पोस्ट कर कहा कि ”दिल्ली में रह रहे यूपी-बिहार के लोग अरविंद केजरीवाल के लिए फर्जी, लेकिन रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये इनके रिश्तेदार? पूर्वांचल के लोगों को फर्जी वोटर बताने वाले केजरीवाल, अब यही पूर्वांचली समाज 5 फ़रवरी को AAP को अच्छे से सबक़ सिखाएगी !”