Info Tech

Best Google TV Under 50K: घर पर थियेटर जैसा मजा देते हैं ये Smart TV, फुल ऑन एंटरटेनमेंट के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

Best Google TV Under 50K: घर पर एंटरटेनमेंट का फुल-ऑन मजा लेना हो तो बड़ी स्क्रीन वाले टीवी की जरूरत पड़ती है. बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी घर पर थियेटर जैसा मजा दे सकता है. आजकल लेटेस्ट फीचर्स वाले टीवी शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देते हैं. अगर आप अपने घर के लिए ऐसा कोई टीवी ढूंढ रहे हैं तो हम आपके लिए पूरी लिस्ट लेकर आए हैं. इनमें से आप अपनी मर्जी से कोई भी एक टीवी चुन सकते हैं.

Acer 139 cm (55 inches) Super Series 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

इसका Ultra QLED डिस्प्ले 3840 x 2160 रेजॉल्यूशन और 120 Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह 178 डिग्री का वाइड व्यूइंग एंगल देता है. यह 80 Watts साउंड आउटपुट के साथ आता है और इसमें डॉल्बी एट्मस, डुअल एम्पलीफायर, वूफर और ट्वीटर लगे हुए हैं. यह Android 14 पर रन करता है. इसके साथ वॉइस इलेबल रिमोट मिलता है. अमेजन पर यह अभी 39,999 रुपये में मिल रहा है.

Samsung 138 cm (55 inches) D Series Crystal 4K Vivid Pro Ultra HD Smart LED TV UA55DUE77AKLXL

4K Ultra HD (3840 x 2160) रेजॉल्यूशन वाला यह टीवी 50 Hertz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें Q-Symphony के साथ पावरफुल स्पीकर मिलते हैं, जो 20W का साउंड आउटपुट देते हैं. यह बिक्सबी, वेब ब्राउजर, स्मार्टथिंग्स हब, मैटर हब, IoT-सेंसर फंक्शनलिटी जैसे फीचर के साथ उपलब्ध है. अमेजन से इसे 46,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

BLACK+DECKER 139 cm (55 inches) A1 Series 4K Ultra HD LED Smart Google TV BXTVGU55UD2875ATIN

फ्रेमलेस डिजाइन के साथ आने वाले इस टीवी में 4K Ultra HD रेजॉल्यूशन मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसे HDMI और USB पोर्ट से लैस किया गया है. इसमें PRO ट्यून्ड स्पीकर्स मिलते हैं, जो 36 Watts का साउंड आउटपुट देते हैं. यह 4K अपस्केलिंग और डॉल्बी विजन जैसे फीचर्स से लैस है. अमेजन पर इसकी कीमत 36,999 रुपये है.

Vu 139cm (55 inches) Masterpiece Frame Series 4K QLED TV 55MASTERPIECE

यह टीवी 4K QLED रेजॉल्यूशन और 144 hertz (VRR) रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें 178 डिग्री व्यूइंग एंगल मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट दिए गए हैं. इसमें बिल्ट-इन सबवूफर के साथ 7 स्पीकर मिलते हैं. स्मार्ट टीवी फीचर्स के तौर इसमें गूगल टीवी, गूगल प्ले स्टोर, पर्सनलाइज ART मोड, एक्टीवॉइस रिमोट कंट्रोल और गूगल इको-सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं. अमेजन से इसे 48,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों को लगेगा करंट, 17 वर्षीय छात्र ने बनाया जूते में लगने वाला स्पेशल डिवाइस, ऐसे करेगा काम

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers