BCCI की बैठक में रोहित-विराट पर बड़ा फैसला, अगर टेस्ट मैच खेलना है तो…
Last Updated:
Virat Kohli And Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम के दो सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं. बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग में ऑस्ट्रेलिया में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद दोनों को घरेलू क्रिकेट…और पढ़ें
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खस्ता हाल प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग का इंताजर किया जा रहा था. उम्मीद के मुताबिक इस बैठक में इन दोनों ही धुरंधर खिलाड़ियों को लेकर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई समीक्षा बैठकर के बाद दोनों रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर कर सकते हैं. विराट ने नवंबर 2012 के बाद से रणजी ट्रॉफी का कोई मैच नहीं खेला है. उन्होंने आखिरी बार 2013 में दिल्ली के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेला था.
कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी बार 2015 में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और 2018 से घरेलू क्रिकेट से दूर हैं. पीटीआई ने रिपोर्ट किया है कि बीसीसीआई ने स्टार खिलाड़ियों को घरेलू मैचों में खेलने का निर्देश दिया है. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि जो खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में खेलना चाहते हैं, उसे रणजी ट्रॉफी मैच खेलना होगा. रेड-बॉल टूर्नामेंट 23 जनवरी से फिर शुरू होगा. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होने वाली है. विराट और रोहित इंग्लैंड सीरीज से पहले कम से कम एक रणजी ट्रॉफी मैच खेल सकते हैं.
BGT में रोहित-कोहली का संघर्ष
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. सीरीज के पहले मैच में शतक बनाने के बाद भी कोहली ने 5 मैच में सिर्फ 190 रन बनाए. रोहित शर्मा ने पहला और आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेला था. 3 मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 31 रन बनाए.
अब से कोई पिक-एंड-चूज नीति नहीं
पीटीआई ने रिपोर्ट किया है कि अब से खिलाड़ी द्विपक्षीय सीरीज को चुनने और छोड़ने में सक्षम नहीं होंगे. उन्हें सीरीज छोड़ने के लिए वैलिड मेडिकल रिपोर्ट देना होगा. कई सीनियर भारतीय खिलाड़ियों ने इससे पहले अपनी मर्जी से आराम करने के लिए द्विपक्षीय सीरीज से बाहर बैठने का फैसला लिया था.