Info Tech

Bajaj GoGo इलेक्ट्रिक ऑटो 251KM रेंज के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Bajaj Auto ने अब इलेक्ट्रिक ऑटो के लिए नया ब्रांड Bajaj GoGo लॉन्च किया है। ब्रांड ने कार्गो और पैसेंजर सेगमेंट में प्रोडक्ट की एक सीरीज प्रदान करने का दावा किया है। Bajaj GoGo ने फिलहाल तीन वेरिएंट पेश किए हैं, जिसमें P5009, P5012 और P7012 शामिल हैं। ब्रांड ने वेरिएंट को अलग तरीके से नाम दिया है जहां ‘P’ पैसेंजर के लिए है, शुरुआती दो नंबर 50 और 70 साइज दर्शाते हैं और आखिरी नंबर बैटरी कैपेसिटी जैसे कि 9kWh, 12kWh और 12kWh दर्शाते हैं। आइए Bajaj GoGo के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Bajaj GoGo Price

कीमत की बात करें तो Bajaj GoGo P5009 की एक्स शोरूम कीमत 3,26,797 रुपये और P7012 की एक्स शोरूम कीमत 3,83,004 रुपये है। Bajaj GoGo ई-ऑटो की बुकिंग ऑथोराइज्ड डीलर स्टोर पर पहले से ही शुरू हो चुकी है।

Bajaj GOGO Range, Features

Bajaj GOGO एक बार चार्ज करने पर 251 किमी तक की रेंज का दावा करता है। इसमें इंडस्ट्री का पहला टू-स्पीड ऑटोमैटेड ट्रांसमिशन, बेहतर रेंज और ग्रेडेबिलिटी शामिल है। फीचर्स की बात करें तो बजाज गोगो में ऑटो हैजर्ड और एंटी-रोल डिटेक्शन, पावरफुल एलईडी लाइट्स और हिल होल्ड एसिस्ट जैसे फर्स्ट इन क्लास टेक फीचर्स भी शामिल हैं।

Bajaj Auto लिमिटेड के इंट्रा सिटी बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट समरदीप सुबंध ने कहा कि “थ्री-व्हीलर व्हीकल की ऑल-इलेक्ट्रिक बजाज GOGO रेंज का लॉन्च इस सेगमेंट के लिए नए स्टैंडर्ड बनाएगा। 251KM तक की सर्टिफाइड रेंज, सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स और बजाज के भरोसे और सर्विस के साथ Bajaj GOGO उन ग्राहकों को एक बेहतर विकल्प प्रदान करेगा जो कमाई को ज्यादा करने और डाउनटाइम और मैंटेनेंस को कम करने की तलाश में हैं। 75 से ज्यादा वर्षों के विश्वास और थ्री व्हीलर्स के लिए बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ Bajaj GOGO मालिकों और यात्रियों दोनों के लिए पहली पसंद है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers