Bajaj Auto ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक Chetak 3503, जानें प्राइस, फीचर्स

Chetak 35 सीरीज में Chetak 3501 का प्राइस सबसे अधिक लगभग 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इसके बाद Chetak 3502 का प्राइस लगभग 1.22 लाख रुपये और नए Chetak 3503 का लगभग 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बजाज ऑटो के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Ola Electric के S1X+ और TVS Motor के iQube 3.4 से होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चेतक 35 सीरीज के समान डिजाइन और 3.5 kWh का बैटरी पैक है। इसकी सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 151 किलोमीटर की है। इसकी टॉप स्पीड 63 kmph की है।
चेतक 3503 के प्राइस को अफोर्डेबल रखने के लिए इसमें फीचर्स को घटाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ के साथ कलर LCD क्लस्टर, इको और स्पोर्ट्स राइड मोड्स और LED हेडलाइट्स जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें कस्टमर्स को सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स और फ्रंट में डिस्क ब्रेक नहीं मिलेंगे। इसे लगभग 3.25 घंटों में शून्य 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें सीट के नीचे 35 लीटर की स्टोरेज मिलती है। बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सेल्स मार्च में लगभग 93 प्रतिशत बढ़ी है। इस मार्केट में कई महीनों तक बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली Ola Electric की सेल्स मार्च में 56 प्रतिशत घटी है।
बजाज ऑटो ने मार्च में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 34,863 यूनिट्स की बिक्री की है। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर सेल्स में लगभग 93 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। फरवरी में कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री 21,537 यूनिट्स की थी। हाल ही में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, Rajiv Bajaj ने बताया था कि मौजूदा तिमाही में इस सेगमेंट में बजाज ऑटो नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। कंपनी का टारगेट मौजूदा वित्त वर्ष में अपनी EV की सेल्स को बढ़ाकर लगभग पांच लाख यूनिट्स करने का है। पिछले वर्ष बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल Freedom 125 लॉन्च की थी। इस मोटरसाइकिल को चलाने का खर्च पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल्स की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत कम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Electric Vehicles, Range, Design, Speed, Market, Demand, Bajaj Auto, Customers, Ola Electric, Battery, Electric Scooter, LCD, TVS Motor, EV, Prices
संबंधित ख़बरें
