Asus Zenbook A14, Vivobook 16 लैपटॉप भारत में हुए लॉन्च, कीमत Rs 65,990 से शुरू

Asus ZenBook A14, Vivobook 16 price in India, availability
Asus ZenBook A14 के Snapdragon X प्रोसेसर वेरिएंट को 99,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके Snapdragon X Elite प्रोसेसर वाले मॉडल की भारत में कीमत 1,29,990 रुपये है। दूसरी ओर Asus Vivobook 16 की भारत में कीमत 65,990 रुपये है। ये सभी मॉडल्स Asus ऑनलाइन स्टोर, Amazon इंडिया और अन्य रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
Asus ZenBook A14 specifications
ZenBook A14 में 14-इंच का full-HD Lumina NanoEdge OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,200×1,920 पिक्सल है। इसमें 90% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 600 nits पीक ब्राइटनेस लेवल मिलता है। लैपटॉप में 16GB LPDDR5X रैम और 512GB PCIe NVMe M.2 SSD स्टोरेज के साथ दो प्रोसेसर ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें एक Snapdragon X Elite और दूसरा Snapdragon X है।

अधिक किफायती Snapdragon X वेरिएंट में 65W फास्ट चार्जिंग मिलती है। Snapdragon X Elite वेरिएंट 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। दोनों मॉडल्स में 70Wh की बैटरी दी गई है, जो 32 घंटे तक चलने का दावा करती है। यह 980 ग्राम वजन के साथ आता है, जिससे यह हल्का और पोर्टेबल लैपटॉप बन जाता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7 802.11ax और Bluetooth 5.4 सपोर्ट मिलता है। इसमें फुल-HD Asus AI IR कैमरा दिया गया है, जो एंबियंट लाइट और कलर सेंसर से लैस है। इसके अलावा, लैपटॉप में दो USB 4 Type-C पोर्ट, एक USB 3.2 Gen 2 Type-A पोर्ट, एक HDMI 2.1 पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है। ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Dolby Atmos स्पीकर्स और इनबिल्ट माइक्रोफोन भी दिया गया है।
Asus Vivobook 16 specifiations
Asus Vivobook 16 में 16-इंच का full-HD+ (1,200×1,920 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 16:10 एस्पेक्ट रेशियो, 60Hz रिफ्रेश रेट और 300 nits पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह Snapdragon X X1-26-100 प्रोसेसर, Qualcomm Adreno iGPU और 45 TOPS Hexagon NPU से लैस है। इसमें 16GB LPDDR5X रैम और 512GB PCIe 4.0 SSD स्टोरेज दी गई है।
Vivobook 16 में full-HD IR कैमरा मिलता है, जो Windows Hello ऑथेंटिकेशन को सपोर्ट करता है। इसमें 50Wh बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और 27 घंटे तक चलने का दावा करती है। वजन की बात करें तो यह 1.88 किलोग्राम का है।
कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप में ErgoSense कीबोर्ड, ErgoSense टचपैड और Copilot AI की भी दी गई है। ऑडियो के लिए Dirac साउंड और SonicMaster टेक्नोलॉजी दी गई है।
