Info Tech

Apple AirTag को टक्कर देने के लिए Moto Tag होने वाला है भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

Motorola ने अगस्त 2024 में Moto Tag को पेश किया था जो कि Apple AirTag को टक्कर देने के लिए आया था। अब कंपनी कथित तौर पर इस स्मार्ट ट्रैकर को भारतीय बाजार में भी लेकर आ रही है। Moto Tag में एक लाइट और कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया गया है। यह धूल और पानी से बचाव के लिए IP67 रेटिंग से लैस है। यहां हम आपको Moto Tag की कीमत और फीचर्स केबारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Moto Tag कब भारत में लॉन्च

एक ऑफिशियल टीजर पोस्टर में ब्रांड ने घोषणा की कि Moto Tag भारत में 23 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह मॉडल दो कलर ऑप्शन जैसे कि स्टारलाइट ब्लू और जेड ग्रीन में आएगा। यह स्मार्ट ट्रैकर Motorola की ऑफिशियल भारतीय वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर भी लिस्ट किया गया है। Motorola ने इस डिवाइस की कीमत का भी खुलासा किया है, जो 2,299 रुपये तय की गई है जो कि अपने ग्लोबली कीमत से थोड़ी कम है।

Moto Tag Features

पिछली रिलीज के आधार पर, Moto Tag एक हल्का और कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला है। इसकी लंबाई 31.9 मिमी, चौड़ाई 8 मिमी और इसका वजन 7.5 ग्राम है। यह स्मार्ट टैग प्लास्टिक बिल्ड वाला है और धूल और पानी से बचाव के लिए IP67 रेटिंग से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए Moto Tag ब्लूटूथ 5.4 और UWB (अल्ट्रावाइड बैंड) का सपोर्ट करता है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी रेंज 100 मीटर तक है। 

Motorola के नए स्मार्ट ट्रैकर में एक रिप्लेसेबल बैटरी है जो कि कुल 1 साल तक चलती है। इस कॉम्पैक्ट गैजेट में एक खास बटन भी है, जो इसे कैमरा रिमोट के तौर पर काम करने की सुविधा देता है। यह डिवाइस आपके खोए हुए मोबाइल डिवाइस को खोजने में भी आपकी मदद करता है। आपको बता दें कि यह स्मार्ट टैग एक सामान्य डिवाइस है जो किसी भी आइटम के लिए ट्रैकर के तौर पर काम करता है। इससे कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके अपने खोए हुए सामान जैसे वॉलेट, की और बैग आदि को खोज सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers