Apple लॉन्च करेगी सबसे कॉम्पेक्ट फोल्डेबल फोन! डिस्प्ले साइज लीक

Apple के फोल्डेबल फोन को लेकर एक नया अपडेट आया है। चीन के जाने-माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने फोन को लेकर बड़ा खुलासा (via) किया है। टिप्स्टर का कहना है कि कंपनी फोन का प्रोटोटाइप टेस्ट कर रही है। डिवाइस में कॉम्पेक्ट आउटर स्क्रीन देखने को मिल सकती है। साथ ही भीतरी डिस्प्ले भी मध्यम साइज में आ सकता है। कहा जा रहा है कि सेग्मेंट का सबसे छोटा फोल्डेबल फोन हो सकता है।
टिप्स्टर ने डिस्प्ले को लेकर कई खुलासे किए हैं। जिसके मुताबिक, टेस्ट किया जा रहा प्रोटोटाइप 5.49 इंच आउटर डिस्प्ले के साथ आएगा और भीतरी डिस्प्ले 7.74 इंच साइज में होगा। इस हिसाब से एपल अपने प्रतिद्वदियों जैसे Samsung, Google से बेहद कॉम्पेक्ट डिवाइस लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी ये स्पेसिफिकेशंस केवल एक कयास हैं। फाइनल प्रोडक्ट में कई बदलाव संभव हैं। फाइनल प्रोडक्ट से पहले कंपनी कई प्रोटोटाइप टेस्ट कर सकती है।
Apple के फोल्डेबल फोन के बारे में कई रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि कंपनी बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन की तैयारी कर रही है। कंपनी क्लैमशैल फोन के रास्ते नहीं जाएगी। दरअसल कंपनी इस कदम से यूजर्स को ज्यादा फायदे देने की रणनीति पर काम कर रही है। बुक स्टाइल फोल्डेबल में यूजर्स फोन को टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि फोल्डेबल फोन में कंपनी ड्यूरेबिलिटी और क्रीज जैसी समस्याओं को कैसे हैंडल करेगी यह देखने वाली बात होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
