January 29, 2026
Info Tech

Apple ने शुरू किया Back to School Offer, स्टूडेंट्स को फ्री मिल रहे ये डिवाइस

  • June 18, 2025
  • 0

Apple Back to School Offer 2025: Apple ने भारत में अपना वार्षिक बैक टू स्कूल ऑफर शुरू कर दिया है, जो 17 जून से शुरू होकर 30 सितंबर,

Apple ने शुरू किया Back to School Offer, स्टूडेंट्स को फ्री मिल रहे ये डिवाइस
Apple Back to School Offer 2025: Apple ने भारत में अपना वार्षिक बैक टू स्कूल ऑफर शुरू कर दिया है, जो 17 जून से शुरू होकर 30 सितंबर, 2025 तक जारी रहेगा। यह नई सेल कॉलेज के स्टूडेंट और अध्यापकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। नए ऑफर में Mac या iPad की खरीद पर फ्री एक्सेसरीज दी जा रही हैं, लेकिन इसमें कुछ बातों का ध्यान भी देना है, जिसके बारे में पता होना चाहिए। आइए Apple Back to School Offer के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Yashoraj IT Solutions

क्या है पूरा ऑफर

अगर MacBook या iPad खरीदते हैं, तो Apple चुनिंदा लिस्ट में से आपकी पसंद की एक फ्री एक्सेसरीज दे रहा है। अगर आप MacBook Air या MacBook Pro खरीदते हैं, तो आप Magic Mouse, Magic Trackpad, Magic Keyboard या ANC वाले लेटेस्ट AirPods (4th gen) में से कोई एक पा सकते हैं। वहीं आप iPad Air या iPad Pro खरीदते हैं तो आप नए Apple Pencil Pro या उसी AirPods 4 में से चयन कर सकते हैं। इस खरीदारी में हर ग्राहक सिर्फ एक iPad और एक Mac पर यह लाभ पा सकते हैं। यह iPad mini, iPad 10th Gen, Mac mini, Mac Pro, Mac Studio या किसी भी रिफर्बिश्ड यूनिट जैसे बजट मॉडल पर लागू नहीं होता है।

कहां से मिलेगा ऑफर

यह ऑफर भारत में Apple के सभी ऑफलाइन स्टोर, एप्पल स्टोर वेबसाइट और एप्पल स्टोर ऐप के जरिए ऑनलाइन उपलब्ध है। स्टूडेंट को इस डील के लिए लाभ पाने के लिए अपने एजुकेश स्टेटस को वेरिफाई करना होगा।

एक्सेसरीज के अलावा Apple अपने हार्डवेयर को स्टडी टूल के तौर पर पेश कर रहा है जो सिर्फ नोट लेने से कहीं बढ़कर है। MacBook Air और Pro मॉडल में लेटेस्ट M4 चिप के साथ, स्टूडेंट कोडिंग, वीडियो एडिटिंग और AI मॉडल चलाने जैसे टास्क के लिए हाई परफॉर्मेंस की उम्मीद कर सकते हैं, ये सब लैपटॉप एक बार चार्ज होकर 24 घंटे तक चल सकते हैं।

iPad यूजर्स के लिए Apple Pencil सपोर्ट, ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन, स्प्लिट-स्क्रीन मल्टीटास्किंग और हैंड रिटन इक्वेशन ठीक करने जैसे फीचर्स टैबलेट को डिजिटल नोटबुक-मीट-क्रिएटिव स्टूडियो में बदलने सकता है।

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar