Info Tech

Apple की अगले लर्ष फोल्डेबल iPhone लाने की तैयारी, स्लिम बिल्ड होने की संभावना

अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple का फोल्डेबल iPhone अगले वर्ष लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। फोल्डेबल आईफोन का डिजाइन Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की Galaxy Z Fold सीरीज के समान हो सकता है। 

Bloomberg के एनालिस्ट, Mark Gurman ने अपने Power On न्यूजलेटर में बताया है कि अगले वर्ष एपल का फोल्डेबल आईफोन लॉन्च होगा। यह एक बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है। इसका डिजाइन सैमसंग की Galaxy Z Fold सीरीज के समान हो सकता है। इस स्मार्टफोन की कुछ टेक्नोलॉजी आगामी iPhone 17 Air के समान हो सकती है। ऐसी अटकल है कि यह एपल का सबसे पतला आईफोन हो सकता है। अगर कंपनी के फोल्डेबल आईफोन को भी इतना थिन रखा जाता है तो इससे एपल को इस सेगमेंट में अन्य स्मार्टफोन कंपनियों को टक्कर देने में मदद मिलेगी। 

इससे पहले TF Securities International के एनालिस्ट, Ming-Chi Kuo ने बताया था कि एपल की सप्लायर  Dongguan Yi’an Technology इस स्मार्टफोन के बियरिंग्स पर इस्तेमाल होने वाले लिक्विड मैटीरियल को सप्लाई कर सकती है। इस मैटीरियल के इस्तेमाल से फोल्डेबल आईफोन की ड्यूरेबिलिटी में बढ़ोतरी होगी। Kuo का दावा है कि Yi’an Technology ने एपल को एक करोड़ से अधिक शाफ्ट्स की सप्लाई की है। इस कंपोनेंट का इस्तेमाल फोल्डेबल स्मार्टफोन के हिंज में होता है। इससे पहले कंपनी ने SIM इंजेक्टर टूल में भी समान मैटीरियल का इस्तेमाल किया था। इस स्मार्टफोन में 7.8 इंच का इनर डिस्प्ले और 5.5 इंच की कवर स्क्रीन हो सकती है। Kuo ने बताया था कि फोल्डेबल आईफोन की इनर स्क्रीन पर क्रीज नहीं दिखेगी।  इस स्मार्टफोन के कवर डिस्प्ले में भी एक कैमरा मिल सकता है। 

इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का शुरुआती प्राइस लगभग 2,300 डॉलर (लगभग 1,99,000 रुपये) का हो सकता है। इसकी तुलना में सैमसंग के Galaxy Z Fold 6 का शुरुआती प्राइस लगभग 1,899 डॉलर (1,64,200 रुपये) का है। Google के Pixel 9 Pro Fold का प्राइस 1,799 डॉलर (लगभग 1,54,700 रुपये) से शुरू होता है।  पिछले वर्ष लॉन्च किए गए एपल के iPhone 16 Pro Max का शुरुआती प्राइस 1,199 डॉलर (लगभग 1,00,600 रुपये) का है। फोल्डेबल आईफोन के हिंज कवर और मिडल फ्रेम की चीन की Bright Laser Technologies प्रमुख सप्लायर हो सकती है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers