Info Tech

Amazon Mega Smart Wearable Days Sale में मात्र 999 रुपये में मिल रही धांसू स्मार्टवॉच! जानें पूरी लिस्ट

अगर आप एक लेटेस्ट स्मार्टवॉच सस्ते में खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इससे बढ़िया मौका शायद ही आए। 1 मार्च से 4 मार्च के बीच Amazon पर स्मार्टवॉच पर धांसू डील्स मिल रही हैं। कंपनी अपनी Mega Smart Wearable Days Sale लेकर आई है जिसमें स्मार्टवॉच को मात्र Rs 999 की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इनमें कई नामी कंपनियों की स्मार्टवॉच पर भारी छूट दी जा रही है। सेल में मिलने वाली स्मार्टवॉचेस में Samsung, Noise, Boult, Boat जैसे पॉपुलर ब्रांड्स के नाम शामिल हैं। यहां पर हम आपको इन कंपनियों की स्मार्टवॉच पर मिल रहे धांसू ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। 
 

Amazon Mega Smart Wearable Days Sale Offers

Amazon Mega Smart Wearable Days सेल शुरू हो चुकी है। यह सेल 1 मार्च से ग्राहकों के लिए लाइव है और 4 मार्च तक चलेगी। इस दौरान हम आपको मिलने वाले बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं। 

Noise Pulse Go Buzz 
Noise Pulse Go Buzz स्मार्टवॉच को इस सेल में 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 1.69 इंच का टीएफटी डिस्प्ले आता है। यह SpO2 मॉनिटरिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसमें 7 दिन तक बैटरी बैकअप का दावा कंपनी ने किया है। स्मार्टवॉच जेट ब्लैक कलर में आती है। 
अभी खरीदें: Rs 999 

Noise Twist Bluetooth Calling Smart Watch 
Noise Twist Bluetooth Calling स्मार्टवॉच में 1.38 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टवॉच 7 दिन तक बैटरी बैकअप दे सकती है। इसमें 100 से ज्यादा वॉचफेस मिलते हैं। यह IP68 रेटिंग से लैस है। हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग जैसे हेल्थ फीचर्स भी इसमें मिल जाते हैं। इसे गोल्ड वाइन कलर में खरीदा जा सकता है। 
अभी खरीदें: Rs 1,199

boAt Lunar Discovery 
boAt Lunar Discovery स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलता है। इसमें DIY Watch Face Studio, Bluetooth Calling, Emergency SOS, QR Tray जैसे फीचर्स हैं। यह एक्टिव ब्लैक में खरीदी जा सकती है। 
अभी खरीदें: Rs 1499 

Fire-Boltt Ninja Call Pro Max 
Fire-Boltt Ninja Call Pro Max स्मार्टवॉच में 2.01 इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है। इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। साथ ही हेल्थ सूट, वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी इसमें दिया गया है। यह ब्लू कलर में खरीदी जा सकती है। 
अभी खरीदें: Rs 1299

Samsung Galaxy Fit3 
Samsung Galaxy Fit3 को सेल में भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें 40mm डायल दिया गया है। यह एमोलेड डिस्प्ले से लैस है और एल्युमिनियम बॉडी के साथ आती है। इसमें हेल्थ ट्रैकिंग के लिए कई फीचर्स मौजूद हैं। यह 13 दिन बैटरी लाइफ को सपोर्ट करती है। साथ ही फास्ट चार्जिंग सुविधा भी है। इसे कंपनी ने 5ATM और IP68 रेटिंग के साथ पेश किया है। 
अभी खरीदें: Rs 4,499

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers