Info Tech

Amazon ने लॉन्च किया AI से लैस वॉयस असिस्टेंट Alexa+, Google Assistant और Siri को मिलेगी टक्कर!

Amazon ने आखिरकार अपनी वॉइस असिस्टेंट Alexa का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वर्जन पेश कर दिया है। इसे Alexa+ नाम दिया गया है, जो अब ज्यादा समझदार, ज्यादा कंटेक्स्ट-अवेयर और पर्सनलाइज्ड हो गया है। यह स्मार्ट होम डिवाइसेज को बेहतर कंट्रोल कर सकता है, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है और एजेंटिक कैपेबिलिटी के साथ इंटरनेट पर यूजर की ओर से काम भी कर सकता है। Alexa+ को स्टैंडअलोन सर्विस के तौर पर और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन के साथ पेश किया गया है।
 

Alexa+ क्या है और यह कैसे काम करता है?

Alexa+ एक जनरेटिव AI-बेस्ड वॉइस असिस्टेंट है जो Amazon के Nova मॉडल पर चलता है। यह मल्टी-मॉडल एप्रोच अपनाता है, जिससे यह Amazon के Bedrock प्लेटफॉर्म के जरिए थर्ड-पार्टी AI मॉडल्स का भी इस्तेमाल कर सकता है। Amazon ब्लॉग के मुताबिक, यह Anthropic के बड़े भाषा मॉडल्स को भी सपोर्ट करता है।

Amazon के SVP Panos Panay, जो पहले Microsoft के Surface डिवाइसेज पर काम कर चुके हैं, ने इस अपग्रेड की घोषणा की। उन्होंने बताया कि Alexa+ को ज्यादा कन्वर्सेशनल, ज्यादा स्मार्ट और ज्यादा पर्सनलाइज्ड बनाया गया है। यह ना सिर्फ स्मार्ट होम डिवाइसेज को कंट्रोल करेगा, बल्कि म्यूजिक प्ले कर सकता है, ग्रोसरी ऑर्डर कर सकता है और इवेंट टिकट्स के बारे में भी रिमाइंडर भेज सकता है।
 

Alexa+ के खास फीचर्स:

  • स्मार्ट होम कंट्रोल: Alexa+ अब प्रो-एक्टिव होकर पैकेज डिलीवरी या विजिटर की जानकारी दे सकता है।
  • एजेंटिक कैपेबिलिटी: यह यूजर की ओर से ऑनलाइन टास्क कंप्लीट कर सकता है, जैसे रिपेयर सर्विस बुक करना।
  • पर्सनलाइजेशन: Alexa+ अब यूजर की प्रेफरेंस याद रखेगा, जैसे शिपिंग एड्रेस, पेमेंट मेथड्स और फेवरेट कंटेंट।
  • कंप्यूटर विजन: यह डॉक्यूमेंट्स और इमेज को स्कैन कर सकता है, उन्हें समराइज कर सकता है और क्वेरीज का जवाब दे सकता है।
  • मल्टी-डिवाइस सपोर्ट: एक डिवाइस पर शुरू हुई कन्वर्सेशन को दूसरे डिवाइस पर जारी रखा जा सकता है।

Alexa+ उन सभी जगहों पर उपलब्ध होगा जहां Alexa पहले से काम करता है। इसके साथ ही Amazon ने एक नया Android और iOS ऐप और एक नया वेब पोर्टल भी लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स Alexa+ को कहीं से भी एक्सेस कर सकेंगे।

अमेजन एलेक्सा+ वॉयस असिस्टेंट को कुछ हफ्तों में रोल आउट करना शुरू किया जाएगा। शुरुआती लॉन्च में अमेरिका में अर्ली एक्सेस के जरिए AI-पावर्ड वॉयस असिस्टेंट की पेशकश की जाएगी। यह पहले Echo Show 8, 10, 15 और 21 में उपलब्ध होगा और बाद में अधिक डिवाइस और प्लेटफॉर्म के लिए जारी होगा। यूजर्स Alexa+ को $19.99 (लगभग 1,740 रुपये) प्रति माह की कीमत पर एक्सेस कर पाएंगे। हालांकि, जिन लोगों ने पहले से ही Amazon Prime मेंबरशिप ले रखी है, उन्हें यह मुफ्त मिलेगा।

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers