Info Tech

Akshaya Tritiya 2025: ऑनलाइन सोना कैसे खरीदें और कैसे करें ऑनलाइन ऐप से सोने की शुद्धता की जांच, जानें सबकुछ

How To buy Gold Online: आज यानी कि 30 अप्रैल, 2025 को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2025) का खास दिन है। इस दिन को सोना खरीदने के लिए काफी शुभ दिन माना जाता है। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का महत्व भारत के अलग-अलग क्षेत्रों और समुदायों में अलग-अलग है और ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से समृद्धि और सौभाग्य आता है। लोग अपनी-अपनी सहूलियत और बजट के हिसाब से सोने की खरीदारी करते हैं। आज के समय में पारंपरिक सोने की ज्वेलरी या सिक्के खरीदने का अलावा ऑनलाइन गोल्ड खरीदने का चलन भी बढ़ गया है। अगर आप भी डिजिटल गोल्ड या ऑनलाइन सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो इससे पहले यह लेख आपको पूरी जानकारी देगा कि सोना कहां से खरीदा जा सकता है। सोने की शुद्धता की जांच कैसे की जा सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

सोने की शुद्धता की जांच कैसे करें

स्टेप 1: आप ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से जाकर BIS Care ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 2: उसके बाद आपको वेरिफाई HUID पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: उसके बाद आपको ज्वेलरी पर छपे हुए HUID नंबर को ऐप में डालना है और इससे आपको तुरंत पता चल जाएगा कि सोना असली है या नहीं।
स्टेप 4: इसके साथ ही आपको उसकी पूरी जानकारी जैसे कि ज्वेलर्स का रजिस्ट्रेशन नंबर, हॉलमार्किंग के जांच करने वाले सेंटर का रजिस्ट्रेशन नंबर और पता मिल जाएगा।

How To Buy Gold Online from Paytm

स्टेप 1: अपने मोबाइल फोन जाकर Paytm ऐप डाउनलोड करना है और अगर पहले से मौजूद है तो उसे खोलना है।
स्टेप 2: ऐप के अंदर ऑल सर्विस सेक्शन पर जाना है।
स्टेप 3: गोल्ड टर्मम को खोजने के लिए सर्च बार का उपयोग करना है।
स्टेप 4: सर्च रिजल्ट से गोल्ड ऑप्शन का चयन करना है।
स्टेप 5: अपनी पसंद के आधार पर बाय इन अमाउंट या बाय इन ग्राम के बीच चयन करना है।
स्टेप 6: निवेश की राशि दर्ज करनी है, जितना आप खरीदना चाहते हैं और प्रोसिड पर टैप करके आगे बढ़ना है।
स्टेप 7: डिजिटल गोल्ड पाने के लिए अपनी खरीदारी को पूरा करने के लिए आपको Paytm Wallet, UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करना है।

How To Buy Gold Online from Digigold

स्टेप 1: सबसे बसे Digi gold की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना है या फिर आप ऐप स्टेप या प्ले स्टोर से इसका ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 2: ऐप या वेबसाइट पर आपको लॉगिन करने के बाद अपना अकाउंट बनाना है, जिसमें नाम, ईमेल आईडी, लिंग, जन्मतिथि जैसी जानकारी दर्ज करनी होंगी।
स्टेप 3: बाय गोल्ड ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ग्राम और राशि दर्ज करने का विकल्प नजर आएगा।
स्टेप 4: आपको अपना डिलीवरी एड्रेस दर्ज करना है।
स्टेप 5: उसके बाद आपको 3 प्रतिशत टैक्स के साथ भुगतान करना है, पे नाउ पर क्लिक करने का बाद आपको यूपीआई, कार्ड और नेटबैंकिंग के जरिए भुगतान करने का विकल्प मिलेगा। इसके बाद आप गोल्ड खरीद पाएंगे।
 

How To Buy Gold Online from Google Pay

स्टेप 1: अपने फोन पर Google Pay ऐप डाउनलोड करना है और अगर पहले से मौजूद है तो उसे ओपन करना है।
स्टेप 2: सर्च बार में गोल्ड लॉकर दर्ज करना है और सर्च शुरू करना है।
स्टेप 3: सर्च रिजल्ट से गोल्ड लॉकर का चयन करना है।
स्टेप 4: बाय पर टैप करना है। टैक्स समेत सोने की वर्तमान बाजार खरीद कीमत नजर आएगी। यह कीमत आपकी खरीदारी शुरू होने के 5 मिनट तक लॉक रहती है, क्योंकि बाजार की कीमतों में पूरे दिन उतार-चढ़ाव हो सकता है। 
स्टेप 5: उसके बाद आपको भुगतान करके खरीदारी पूरी कर पाएंगे।

अक्षय तृतीया जैसे खास मौके पर इसके अलावा ग्राहक Tanishq, CaratLane, Phonepe और अन्य विश्वसनीय प्लेटफॉर्म से भी ऑनलाइन सोने की खरीदारी कर सकते हैं।

 

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers