Trending

AI Contest: इस कॉन्‍टेस्‍ट म नहीं देना है जवाब, सवाल पूछकर जीतें 1 करोड़ रुपये

Last Updated:

परप्लेक्सिटी AI के CEO अरविंद श्रीनिवास भारत के क्रिकेट फैंस को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान 1 करोड़ रुपये जीतने और सैन फ्रांसिस्को की यात्रा जीतने का मौका दे रहे हैं. जान‍िये फैंस को ये कॉन्‍टेस्‍ट जी…और पढ़ें

AI Contest: इस कॉन्‍टेस्‍ट म नहीं देना है जवाब, सवाल पूछकर जीतें 1 करोड़ रुपये

Perplexity AI

हाइलाइट्स

  • भारत में क्रिकेट फैंस के लिए 1 करोड़ का कॉन्टेस्ट.
  • Perplexity AI के CEO अरविंद श्रीनिवास ने शुरू किया कॉन्टेस्ट.
  • सैन फ्रांसिस्को की यात्रा जीतने का मौका भी मिलेगा.

Perplexity AI contest : पूरी दुन‍िया को पता है क‍ि भारत में क्र‍िकेट मैच क्‍या मायने रखता है और आज तो ICC Champions Trophy final मैच है, ज‍िसमें भारत और न्‍यूजीलैंड का आमना-सामना होने वाला है. ऐसे में Perplexity AI कंपनी के प्रमुख अरव‍िंद श्रीन‍िवास, भारत के क्र‍िकेट फैंस को ICC Champions Trophy final के दौरान 1 कराड रुपये जीतने का मौका दे रहे हैं. दरअसल श्रीन‍िवास की AI कंपनी एक कॉन्‍टेस्‍ट कर रही है, ज‍िसमें जीतने वाले को 1 करोड रुपये और सैन फ्रांस‍िस्‍को का ट्र‍िप इनाम के तौर पर म‍िलेगा. जीतने वाले को सैन फ्रांस‍िस्‍को में Perplexity की टीम से म‍िलने का मौका म‍िलेगा.

कंपनी ने X पर कहा क‍ि हम 1 करोड़ रुपये और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान पेरप्लेक्सिटी टीम से मिलने के लिए सैन फ्रांसिस्को की यात्रा दे रहे हैं! जो लोग इच्छुक हैं, वे पुरस्कार जीतने के लिए एक प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. पेरप्लेक्सिटी की टीम ने कहा क‍ि शनिवार, 8 मार्च को सुबह 11:30 बजे से मैच के अंत तक, आपको पेरप्लेक्सिटी पर सवाल पूछने होंगे. हालांकि, ये ध्यान दिया जाना चाहिए कि जो लोग प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें भारत का कानूनी निवासी होना चाहिए.

Perplexity AI के CEO ने भारतीय से पूछा ये सवाल
अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पेरप्लेक्सिटी प्रतियोगिता जीत गए तो आप एक करोड़ का क्या करेंगे? केवल गलत जवाब ही देंगे.


source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन