AI सिटी बनेगा लखनऊ! 400 से अधिक कंपनियां करेंगी निवेश, सीएम योगी ने किया दावा
- July 26, 2025
- 0
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज एक नया इतिहास रचा गया जहां सीएम योगी ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया, जो देश का पहला
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज एक नया इतिहास रचा गया जहां सीएम योगी ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया, जो देश का पहला
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के नए परिसर के उद्घाटन के मौके पर सीएम योगी के अलावा कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री योगेंद्र उपाध्याय, सांसद साक्षी महाराज और राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह मौजूद रहे.
युवाओं और AI को लेकर जताई बड़ी उम्मीद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से लक्ष्यों को कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इस पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है. पहले हम युवाओं को सही टाइम से जानकारी नहीं दे पाती थी. उन्होंने कहा कि युवाओं को सक्षम बनाने के लिए उनकी सरकार ने अब तक 60 लाख से ज्यादा टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए हैं. इसका असर भी देखने को मिला है और युवाओं में तकनीक को लेकर उत्साह और आकर्षण बढ़ा है.
टॉप 5 यूनिवर्सिटीज में शुमार है चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
हायर एजुकेशन मिनिस्टर योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि पिछले 6 साल में योगी सरकार ने ऐसा माहौल बनाया है, जिसकी वजह से देश-विदेश के बड़े शिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश में निवेश करने को तैयार हैं. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय इसका जीता-जागता सबूत है. यह विश्वविद्यालय भारत की टॉप 5 यूनिवर्सिटीज में शुमार है. यहां हर कोर्स को एआई आधारित टेक्नोलॉजी की मदद से पढ़ाया जाएगा. इससे छात्र न सिर्फ किताबी ज्ञान हासिल करेंगे, बल्कि भविष्य की टेक्नोलॉजी और वैश्विक मांगों के हिसाब से स्किल्स भी सीखेंगे।
स्टार्टअप और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का यह नया परिसर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. यहां पढ़ाई का तरीका पूरी तरह से तकनीक पर आधारित होगा. छात्रों को वैश्विक स्तर की स्किल्स सिखाने के लिए खास पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं. यह विश्वविद्यालय न सिर्फ डिग्री देगा, बल्कि छात्रों को स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए भी प्रेरित करेगा. इससे उत्तर प्रदेश के युवा नई ऊंचाइयों को छू सकेंगे.
