Info Tech

AI ले लेगा इंसानों की जगह! बिल गेट्स ने बताया, सिर्फ ये 3 तरह की नौकरियां बचेंगी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उससे भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। टेक्नोलॉजी के इस दौर में इंसान की भूमिका कितनी बचेगी और कितनी खत्म होगी, इस पर दुनिया के बड़े दिमाग अलग-अलग राय रख रहे हैं। Microsoft के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) का मानना है कि अगले दस सालों में AI इतना एडवांस हो जाएगा कि इंसानों की जरूरत “ज्यादातर चीजों” के लिए नहीं रहेगी।

गेट्स ने यह बयान NBC के ‘The Tonight Show‘ में दिया, जहां उन्होंने कॉमेडियन जिमी फॉलन से बातचीत के दौरान कहा, “आज भी कई जगहों पर विशेषज्ञता दुर्लभ है, जैसे एक बेहतरीन डॉक्टर या एक बेहतरीन टीचर। लेकिन AI की वजह से अगले दशक में ये चीजें आम और मुफ्त हो जाएंगी, अच्छी मेडिकल कंसल्टेशन और टॉप-क्लास ट्यूटरिंग भी।”

गेट्स ने इसे “फ्री इंटेलिजेंस” का युग बताया, जहां AI न सिर्फ हर क्षेत्र में प्रवेश करेगा, बल्कि उसे एक्सेस करना भी बेहद आसान होगा। उनका कहना है कि इससे मेडिकल ट्रीटमेंट से लेकर ऑनलाइन एजुकेशन तक हर क्षेत्र में क्रांति आ जाएगी।
 

AI से इंसानों के लिए कितना खतरा?

AI को लेकर चिंता भी उतनी ही तेजी से बढ़ रही है। गेट्स खुद मानते हैं कि यह दौर “बहुत गहरा और थोड़ा डरावना” भी है, क्योंकि AI डेवलपमेंट की कोई सीमा नहीं है। सवाल यह भी है कि जब AI हर काम करने लगेगा, तो इंसान कहां जाएंगे?

इस बहस में दो तरह के तर्क हैं – कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि AI इंसानों की जगह नहीं लेगा, बल्कि उनके काम को और ज्यादा कुशल बना देगा और इससे नई नौकरियां पैदा होंगी। लेकिन माइक्रोसॉफ्ट AI के CEO मुस्तफा सुलेमान जैसे एक्सपर्ट्स मानते हैं कि टेक्नोलॉजी की ये तरक्की हर इंडस्ट्री में “ह्यूमन लेबर” को बदल देगी और इसका असर बहुत अस्थिर करने वाला होगा।

CNBC Make It की रिपोर्ट के मुताबिक, सुलेमान ने अपनी किताब “The Coming Wave” में लिखा है, “AI टूल्स शुरुआत में इंसानों की क्षमताओं को बढ़ाएंगे, लेकिन अंततः वे लेबर का पूरी तरह से स्थान ले लेंगे।”
 

AI से क्या बदलेगा, क्या नहीं?

बिल गेट्स का मानना है कि कुछ काम ऐसे हैं, जिन्हें AI शायद ही कभी पूरी तरह से रिप्लेस कर पाएगा। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “लोग शायद मशीनों को बेसबॉल खेलते नहीं देखना चाहेंगे!” हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि प्रोडक्शन, लॉजिस्टिक्स और एग्रीकल्चर जैसे सेक्टर्स में AI इतना एडवांस हो जाएगा कि वे “हल हो चुके मुद्दे” माने जाएंगे। गेट्स ने यह भी माना कि AI की मौजूदा स्थिति में कई खामियां हैं, जैसे गलत जानकारी देना और फेक न्यूज फैलाने में मदद करना। लेकिन उनका कहना है कि AI के फायदे इससे कहीं ज्यादा बड़े हैं।

अगर आज बिल गेट्स को कोई नया बिजनेस शुरू करना होता, तो वे AI-फोकस्ड कंपनी खोलते। उन्होंने CNBC Make It को दिए इंटरव्यू में कहा था, “आज कोई भी महज कुछ आइडियाज के साथ AI कंपनी के लिए अरबों डॉलर जुटा सकता है।”

बिल गेट्स की राय में, AI एक ऐसी पावर बनने जा रहा है, जो इंसान की जिंदगी के हर हिस्से को छूएगी। यह सच है कि इससे कई नौकरियां खत्म होंगी, लेकिन यह भी उतना ही सच है कि इससे नई संभावनाओं के दरवाजे खुलेंगे।

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers