Trending

AFG vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे अहम मुकाबला, जो हारा हो जाएगा बाहर

Last Updated:

Champions Trophy 2025 England vs Afghanistan इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच 26 फरवरी को लाहौर में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो का है. इंग्लैंड़ को ऑस्ट्रेलिया ने …और पढ़ें

AFG vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे अहम मुकाबला, जो हारा हो जाएगा बाहर

अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का अहम मुकाबला

हाइलाइट्स

  • इंग्लैंड और अफगानिस्तान का मैच 26 फरवरी को लाहौर में होगा.
  • दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो का है.
  • मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा.

नई दिल्ली. इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में हार के बाद वापसी की कोशिश कर रहा है. जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. लेकिन गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 350 से अधिक के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे. अफगानिस्तान की टीम को भी पहले मैच में हार मिली थी. इंग्लैंड के खिलाफ मैच इस टीम के लिए भी करो या मरो का है. दोनों में से जो भी टीम हारेगी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

पिछले मैच में इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने शानदार शतक लगाया. ओपनिंग बल्लेबाज ने 143 गेंदों में 165 रन बनाए थे. कप्तान जो रूट ने 68 रन का योगदान दिया. गेंदबाज महंगे साबित हुए और ऑस्ट्रेलिया ने 15 गेंद रहते 352 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान का बल्लेबाजी क्रम ढह गया. प्रोटियाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 316 रन का विशाल लक्ष्य रखा. अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने 90 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. अफगानिस्तान की टीम 208 रन पर सिमट गई.

अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच कब और कहां खेला जाएगा.

अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच बुधवार, 26 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे होगा.

अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच का लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकते हैं.

अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

अपगानिस्तान बनाम इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं.

अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

अफगानिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम:

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमतुल्लाह गुरबाज, सदीकुल्लाह अतल, रहमत शाह, इकराम अली, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नंगयाल खरोटी, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नावेद जादरान.

इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी टीम:

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक, रेहान अहमद, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड

homecricket

AFG vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे अहम मुकाबला, जो हारा हो जाएगा बाहर

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन