AAP की लगातार धड़कन बढ़ा रही कांग्रेस, केजरीवाल के खिलाफ प्रचार करेंगे राहुल
BY viral blogs
January 18, 2025
0
Comments
21 Views
Delhi Chunav 2025 News LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव का मुकाबला काफी रोचक होता जा रहा है. यहां मुकाबला आम आमदी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणिय हो चला है. तीनों पार्टियां पूरे दमखम से चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने विपक्षी इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के दबाव की परवाह किए बगैर दिल्ली में बीजेपी से ज्यादा अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी के खिलाफ आक्रामक तेवर अपना लिया है.
लोकसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ थी. लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोनों एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने दिल्ली केजरीवाल पर सख्त तेवर अपनाने की रणनीति बनाई है. इसी रणनीति के तहत राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. 20 जनवरी की नई दिल्ली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित के समर्थन में राहुल गांधी पदयात्रा करेंगे.