Aaj Ka Rashifal: मेष से मीन राशि का पढ़ें 23 जनवरी 2025 का दैनिक भविष्यफल
Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल यानि 23 जनवरी 2025, गुरुवार का दिन विशेष है. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, गण्ड योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. देश के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता और कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास से जानते हैं आपका दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal).
मेष राशि (Aries Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलेंगे जिसकी बातों से आपके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा. ऑफिस में आपका अच्छा काम देखकर कलीग आपसे कुछ नया सीखेंगे. आप लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे इससे आपको गर्व महसूस होगा. किसी गरीब की सहायता करने से मन को सुकून मिलेगा. काम करने के नए तरीको पर अपने मित्रों के साथ विचार करेंगे आपको नए नए आइडीयाज मिलेंगे.
वृष राशि (Taurus Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. व्यापार में अच्छा लाभ होने से आप अपनी नयी ब्रांच ओपन करने का विचार अपने घरवालों के साथ करेंगे. आपको परिवारवालों का पूरा सहयोग मिलने से कोई बड़ी समस्या का समाधान कर लेंगे. इस राशि के जो लोग संगीत के क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए आज का दिन शुभ है. आप किसी से बेवजह बहस से बचें यही आपके लिए बेहतर रहेगा.
मिथुन राशि (Gemini Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन उत्तम रहेगा. आप जिस काम को काफी दिनों से करने की सोच रहे थे, उस काम की शुरुआत आज से कर सकते हैं. जल्द ही आपको काम के अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. जो लोग आपके विरोधी थे वो लोग भी आज आपसे दोस्ती का हाँथ बढ़ा सकते हैं. स्टूडेंट आज अपनी पढ़ाई में कुछ बदलाव कर सकते हैं आप अपनी मेहनत जारी रखें आपको जल्द ही सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. मां लक्ष्मी की पूजा करें, आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा.
कर्क राशि (Cancer Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन मिली-जुली प्रतिक्रिया देने वाला रहेगा. शुरुआत में आपको लगेगा कि आपके काम पूरे हो रहे हैं, लेकिन शाम होते-होते किसी काम में रुकावट भी आ सकती है. कोई भी जरूरी काम करने से पहले घर के बड़ों या किसी अनुभवी व्यक्ति से राय जरुर ले लें. माता-पिता के आशीर्वाद से आज सभी बाधाओं को दूर करने में आप सक्षम रहेंगे. आपके दिमाग में खुद-ब -खुद नये-नये आइियाज़ आते रहेंगे . जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, उनके लिए दिन ठीक रहने वाला है. बिजनेस में आगे बढ़ने के लिये आपको किसी की मदद मिल सकती है.
सिंह राशि (Leo Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. साथ ही जो छात्र विदेश में हॉयर एजुकेशन के लिये जाना चाहते हैं, वो किसी से इस बारे में राय ले सकते हैं. आज रुपए पैसों की लेन-देन में आपको थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत है. किसी को पैसे उधार देने से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें. बदलते मौसम में ध्यान रखने की जरूरत है, आपके स्वास्थ्य में कुछ परेशानी आ सकती है. मां संतोषी पूजा करें, स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
कन्या राशि (Virgo Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है. आप आपके कार्य जरूर सफल रहेंगे. जो लोग लंबे समय से अपनी कन्या के लिए वर की तलाश कर रहे हैं, उनकी तलाश आज पूरी हो सकती है. कन्या के लिए आपको सुयोग्य वर मिलने के योग हैं. कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी आपको अच्छी खबर मिल सकती है. दाम्पत्य संबंधों में मधुरता आयेगी. आपको पार्टनर का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा. आप उनके साथ किसी ट्रिप पर जाने की प्लानिंग भी बना सकते हैं. मन्दिर में फल का दान करें, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
तुला राशि (Libra Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन सामान्य रहेगा. किसी बड़े व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है. आने वाले समय में वह आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा. जो लोग टूर एंड ट्रैवल के बिजनेस से जुडे हैं, उनके लिए दिन अच्छा रहने वाला है. बिजनेस से जुड़े लोगों को कुछ बड़े प्रोजेक्ट मिल सकते हैं. अपनी वाणी पर संयम रखें. आपके मुंह से निकली हुयी एक गलत बात आपके रिश्तों को खराब कर सकती है. पार्टनर के साथ किसी बात पर बहस हो सकती है. शाम को घर का माहौल ठीक रहेगा. गाय को रोटी खिलायें, दाम्पत्य जीवन में सुख रहेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन थोड़ा अच्छा रहेगा. आपको मन मुताबिक फल मिलेंगे. अगर आप अपने बिजनेस को किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट करना चाह रहे हैं, तो एक बार जगह अच्छे से देख लें. किसी के साथ पार्टनर शिप के लिए दिन अच्छा रहेगा. नौकरी पेशा महिलाओं के लिए भी दिन बढ़िया रहेगा, बॉस और अन्य सहयोगियों के साथ आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे. ऑफिस में किसी काम के लिए आप खुद से जिम्मेदारी ले सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. आपके मन में नए-नए विचार आयेंगे, जिन्हें आप अपनी दिनचर्या में उतारने में कामयाब रहेंगे. जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए दिन बहुत-सी तरक्की दिलाने वाला रहेगा. आपकी पार्टी आपको कोई बड़ा पद भी दे सकती है. जनता के बीच आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा. जो लोग लोहे के व्यापार से जुड़े हैं, उनके व्यापार में वृद्धि होगी. सुबह पूजा के बाद पानी में गंगाजल मिलाकर पूरे घर में छिड़कें, सब मंगल होगा.
मकर राशि (Capricorn Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन सामान्य रहने वाला है. किसी सरकारी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. स्वास्थ्य पर ध्यान देने की भी जरूरत है. किसी भी तरह की लापरवाही आपको नुकसान पंहुचा सकती है. जो लोग थोक विक्रेता है, उनको आज विशेष लाभ होगा. किसी दूसरे शहर से सामान मंगवाना हो, तो आज इससे जुड़े निर्णय ले सकते हैं. संपत्ति से जुड़े मामलों में जीवनासाथी का सहयोग मिलेगा. अनाथ आश्रम में बच्चों को खाने की कोई चीज भेंट करें, आपका दिन बेहतर होगा.
कुंभ राशि (Aquarius Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन अच्छा रहेगा. घर और बाहर हर जगह आपकी तारीफ़ होगी, हर कोई आपके अच्छे व्यवहार से प्रभावित होगा. समाज से जुड़े कार्यों को करने के लिये दिन उत्तम है. आप किसी एनजीओ की शुरुआत या किसी सामजिक संगठन से जुड़ सकते हैं. आपके जूनियर भी आपसे काम सीखने की कोशिश करेंगे. किसी काम के लिये आपको ऑफिस में अवॉर्ड भी मिल सकता है. घर में देशी घी का दीपक जलाये, रिश्तों में मिठास बनी रहेगी.
मीन राशि (Pisces Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन अच्छा बितेगा. कला और साहित्य से जुड़े लोगों को आज प्रसिद्धि मिलेगी. आपको किसी बड़े ग्रुप से जुड़ने का मौका मिलेगा. ज्यादा से ज्यादा समय आप अपने घर वालों के साथ गुजार सकते हैं. आप सबके साथ कहीं घूमने जाने का प्लॉन भी बना सकते हैं. धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी. छोटे उद्योगों में निवेश के लिये दिन अच्छा साबित हो सकता है. किसी प्रोडेक्ट की मार्किटिंग के लिए भी दिन अच्छा है. आपकी पदोन्नति के आसार भी बन रहे हैं. अपने ईष्ट देव के आगे हाथ जोड़कर प्रणाम करें, धन लाभ होगा.
Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आखिरी स्नान कब होगा, इस दिन क्या विशेष है?