Aadhaar Good Governance Portal: आधार में अब ऑथेंटिकेशन होगा आसान, नया पोर्टल लॉन्च, ऐसे करेगा काम

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) का नया आधार पोर्टल आधार सेवाओं में कई बड़े सुधार लेकर आएगा। मंत्रालय का कहना है कि यह आधार को और ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाएगा। लोगों के जीवन को आसान बनाएगा, और आधार से जुड़ी सेवाओं को और बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा। मिनिस्ट्री का कहना है कि इस नए बदलाव से सर्विस देने, और लेने वाले को भरोसेमंद ट्रांजैक्शन करने में सहायता मिलेगी।
UIDAI के CEO भुवनेश कुमार के अनुसार, देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था की विकास दर को बढ़ाने में आधार का बड़ा हाथ है। उन्होंने कहा कि आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल को निर्धारित नियमों के अनुसार संस्थाओं द्वारा प्रस्तावों को प्रस्तुत करने और अनुमोदन में आसानी की सुविधा के लिए विकसित किया गया है। कुमार ने बताया ने कि आधार दुनिया की सबसे विश्वसनीय डिजिटल आईडी है। पिछले गुजरे दशक में एक अरब से ज्यादा भारतीय आधार पर भरोसा जता चुके हैं। करीब 100 अरब से अधिक बार आधार के जरिए ऑथेंटिकेशन हो चुका है।
नया पोर्टल एक रिसोर्स गाइड के रूप में लोगों की मदद करेगा और यह संस्थाओं के लिए एक डिटेल्ड एसओपी मुहैया करवाएगा कि कैसे आवेदन करें, आधार ऑथेंटिकेशन के लिए कैसे शामिल हों। फेस ऑथेंटिकेशन को प्राइवेट संस्थाओं के कस्टमर फेसिंग ऐप में भी इंटीग्रेट किया जा सकता है। ऐसे में कहीं भी, किसी भी समय ऑथेंटिकेशन किया जा सकेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
