Trending

गिरते बाजार में भी इस कंपनी का जलवा, बीते हफ्ते निवेशकों ने कमाए ₹14,547 करोड़

Agency:भाषा

Last Updated:

Top-10 Firms Market Cap: बीते हफ्ते शेयर बाजार में खासी गिरावट देखने को मिली और इस दौरान सेंसेक्स की टॉप-10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.65 लाख करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई. हालांकि इस दौरान रिलायंस …और पढ़ें

गिरते बाजार में भी इस कंपनी का जलवा, बीते हफ्ते निवेशकों ने कमाए ₹14,547 करोड़

सेंसेक्स की टॉप-10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप घटा

हाइलाइट्स

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 14,547 करोड़ बढ़ा.
  • बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 384 करोड़ बढ़ा.
  • टीसीएस का मार्केट कैप 53,185 करोड़ घटा.

नई दिल्ली. बीता कारोबारी सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 628.15 अंक या 0.82 फीसदी नीचे आया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133.35 अंक या 0.58 फीसदी के नुकसान में रहा. बाजार में आई इस गिरावट के चलते स्टॉक मार्केट की टॉप-10 कंपनियों में से 8 कंपनियों को तगड़ा घाटा उठाना पड़ा है, लेकिन 2 कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस ऐसी रहीं जो गिरते बाजार के बावजूद अपने निवेशकों को कमाई कराने में कामयाब रही हैं.

सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 8 के मार्केट कैप में बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 1,65,784.9 करोड़ रुपये की गिरावट आई. इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही. बीते हफ्ते में टीसीएस का मार्केट कैप 53,185.89 करोड़ रुपये घटकर 13,69,717.48 करोड़ रुपये रह गया.

बीते हफ्ते इन कंपनियों के निवेशकों को घाटा
बीते हफ्ते भारती एयरटेल का मार्केट वैल्यूएशन 44,407.77 करोड़ रुपये घटकर 9,34,223.77 करोड़ रुपये पर आ गया. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 18,235.45 करोड़ रुपये घटकर 8,70,579.68 करोड़ रुपये रह गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का वैल्यूएशन 17,962.62 करोड़ रुपये घटकर 5,26,684.38 करोड़ रुपये पर आ गया. इंफोसिस का मार्केट वैल्यूएशन 17,086.61 करोड़ रुपये घटकर 7,53,700.15 करोड़ रुपये रह गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 11,949.42 करोड़ रुपये घटकर 5,01,750.43 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक की 2,555.53 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 12,94,152.82 करोड़ रुपये रह गई. एसबीआई का वैल्यूएशन 401.61 करोड़ रुपये घटकर 6,43,955.96 करोड़ रुपये पर आ गया.

इन 2 कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी
इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 14,547.3 करोड़ रुपये बढ़कर 16,61,369.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 384.33 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,20,466.75 करोड़ रुपये रही.

टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट
टॉप-10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और आईटीसी का स्थान रहा.

homebusiness

गिरते बाजार में भी इस कंपनी का जलवा, बीते हफ्ते निवेशकों ने कमाए ₹14,547 करोड़

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन