Info Tech

Flying Car Video: आ गई उड़ने वाली कार! Rs 2.5 करोड़ है कीमत, सड़क पर चलेगी, आसमान में भी उड़ेगी, देखें वीडियो

आपने Sci-Fi फिल्मों में उड़ने वाली कारें जरूर देखी होंगी। अब यह सब हकीकत में भी होता दिखाई देने वाला है। जी हां, दुनिया की पहली उड़ने वाली कार का वीडियो जारी कर दिया गया है। दुनियाभर के हिस्सों में लोग अक्सर ट्रैफिक जाम में फंसे रहते हैं, लेकिन अब इसका समाधान जल्द ही आपके सामने होगा जब सड़कों पर चलने वाली कारें आसमान में भी उड़ सकेंगी। 

उड़ने वाली कारों का सपना जल्द ही हकीकत होता नजर आएगा। Alef Aeronautics ने एक ऐसी कार बना डाली है जो सड़कों पर तो चलेगी ही, लेकिन जरूरत होने पर यह हवा में भी उड़ सकेगी। इस कार की कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसे एक नॉर्मल कार की तरह ड्राइव किया जा सकता है। लेकिन इसके बॉनेट में प्रॉपेलर लगे हैं जिससे यह किसी भी समय हवाई जहाज की तरह टेक-ऑफ कर सकती है। अमेरिका बेस्ड ऑटोमेकर Alef Aeronautics ने इसका पहला वीडियो भी रिलाज कर दिया है जो किसी Sci-Fi मूवी से कम नहीं लग रहा है। देखें- 

कार में डिस्ट्रिब्यूटेड इलेक्ट्रिक प्रॉपल्शन का इस्तेमाल किया गया है, प्रॉपेलर ब्लेड को एक जालीदार परत कवर करती है, जिससे कि कार ऊपर उड़ने में सक्षम हो जाती है। New York Post की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने परीक्षण के लिए एक प्रोटोटाइप का इस्तेमाल किया जो Alef Model Zero का एक बहुत ही हल्क वर्जन था। Alef के सीईओ ने इस उपलब्धि की 1903 में Wright Brothers के Kitty Hawk वीडियो से तुलना की और कहा कि यह ड्राइव और फ्लाइट टेस्ट रियल वर्ल्ड सिटी एनवायरमेंट में टेक्नोलॉजी का एक महत्वपूर्ण सबूत देता है। 

बहरहाल कार का जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, काफी वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे कार सड़क से उठकर हवा में उड़ने लगती है, और यह पास में ही खड़ी एक दूसरी कार के ऊपर से उड़कर गुजरती है। सोशल मीडिया पर यूजर्स में इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। कुछ यूजर्स यह भी पूछ रहे हैं कि क्या यह कमर्शियल तौर पर भी आएगी! 

कमर्शियल तौर पर कंपनी दो सीट वाला Alef Model A मॉडल लॉन्च कर सकती है। इसकी उड़ने की रेंज 110 मील होगी और ड्राइव करने की रेंज 200 मील होगी। कंपनी ने कहा कि उसे अब तक 3,300 प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं। 2035 तक कंपनी Alef Model Z लॉन्च कर सकती है जो 4-सीटर कार होगी। इसकी उड़ने की रेंज 200 मील होगी और ड्राइव रेंज 400 मील होगी। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें


source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers