Trending

किंग कोहली को छोड़ ही दीजिए, आज तो प्रिंस से भी खौफ में होंगे रऊफ, जानिए क्यों

Last Updated:

India vs Pakistan ICC Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला आज दुबई में होगा. हारिस रऊफ को विराट कोहली और शुभमन गिल से खौफ है. कोहली ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में राऊफ के खिलाफ शॉट …और पढ़ें

किंग कोहली को छोड़ ही दीजिए, आज तो प्रिंस से भी खौफ में होंगे रऊफ, जानिए क्यों

भारत बनाम पाकिस्तान ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: हैरिस रऊफ को विराट कोहली- शुभमन गिल का खौफ

हाइलाइट्स

  • भारत-पाक मैच आज दुबई में होगा.
  • हारिस राऊफ कोहली और गिल से खौफ में.
  • कोहली ने 2022 में राऊफ के खिलाफ शॉट ऑफ द सेंचुरी मारा था.

India vs Pakistan ICC Champions Trophy 2025: हर दिन चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच बढ़ता जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी का असल मुकाबला तो आज है. आज यानी भारत और पाकिस्तान का मैच. दोनों टीमें चिर प्रतिद्वंदी हैं. भारत-पाक की टीमें जब आमने-सामने उतरती हैं तो दुनिया थम जाती है. आज कुछ ऐसा ही पल होने वाला है. दुबई में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें खेलने उतरेंगी तो सबसे अधिक खौफ में होंगे हारिस रऊफ. सच कहें तो पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ डबल खौफ में होंगे. एक तो किंग विराट कोहली का दिया दर्द टीस मार रहा होगा. ऊपर से टीम इंडिया के प्रिंस यानी शुभमन गिल ने भी राऊफ की धुकधुकी बढ़ा दी है.

अब आप कहेंगे कि कि आखिर शुभमन गिल की वजह से क्यों हारिस रऊफ खौफ में होंगे? तो इसका जवाब पिछले मैच में ही मिल गया था. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. उस मैच में शुभमन गिल ने शतक जड़ा था. राऊफ को खौफ शतक से नहीं, बल्कि उस एक शॉट से है, जिसके लगते ही पूरा स्टेडियम गूंज उठा था. ऐसा लगा जैसे प्रिंस के अंदर किंग की आत्मा आ गई हो. प्रिंस ने जो शॉट खेला था, वह किंग कोहली के उस शॉट की याद दिला रहा था. जब टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने छाती पर आती शॉट गेंद पर सीधा सामने छक्का लगाया था.

India vs Pakistan

बांग्लादेश के खिलाफ गिल का छक्का.

शुभमन गिल से क्यों खौफ में होंगे रऊफ
शुभमन गिल ने भी कुछ उसी अंदाज में बांग्लादेशी क्रिकेटर तंजिब हसन साकिब को छक्का लगाया. तंजिब हसन साकिब ने शॉट गेंद डाला था. तभी शुभमन गिल ने उसे पुल कर दिया और खड़े-खड़े सीधे स्टैंड में पहुंचा दिया. अंतर बस इतना था कि शुभमन गिल का पुल शॉट था तो विराट कोहली का गेंदबाद के सिर पर से छक्का. भले ही शुभमन गिल का शॉट विराट कोहली जैसा लाजवाब नहीं था, मगर इतना तो हारिस रऊफ को झलक दिखाने के लिए काफी था. अगर राऊफ फिर से शॉट और बाउंसर की कोशिश करेंगे तो इस बार किंग के साथ-साथ प्रिंस भी नहीं छोड़ने वाले हैं.

Virat Kohli's six against Haris Rauf during IND vs PAK 2022 T20 World Cup game voted as greatest moment in tournament's history - CNBC TV18

विराट ने खेला था शॉट ऑफ द सेंचुरी
अब जानते हैं कि विराट कोहली ने हारिस रऊफ के साथ क्या किया था. 2022 में टी20 वर्ल्ड कप हुआ था. भारत और पाकिस्तान के मैच में विराट कोहली ने एक ऐसा छक्का मारा, जिसे शॉट ऑफ द सेंचुरी कहा गया. 36 साल के विराट कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के खिलाफ लगातार 2 छक्के लगाकर अपने शॉट की विविधता का शानदार नमूना पेश किया था. इनमें से वह शॉट सबसे खास था, जिसका दर्द रऊफ कभी नहीं भूल पाएंगे. वह था छाती पर आती शॉट गेंद को खड़े-खड़े सीधा छक्का मारना. कोहली का यह शॉट स्पेशल इसलिए भी था, क्योंकि हारिस रऊफ को शॉट गन कहा जाता है. उनकी गेंदबाजी की स्पीड बहुत अधिक होती है. आज फिर विराट कोहली और रऊफ आमने-सामने होंगे. पूरी दुनिया की नजर इस टकराहट पर होगी.

homecricket

किंग कोहली को छोड़ ही दीजिए, आज तो प्रिंस से भी खौफ में होंगे रऊफ, जानिए क्यों

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन